सीतापुर: चार थाना की पुलिस ने पकड़े 08 वांछित तथा वारंटी


सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम तथा जनपद में वांछित/वारण्टीं की नियमानुसार गिरफ्तारी एवं आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, लहरपुर व सिधौली पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 08 वांछित/वारण्टी को गिरफ्तार किया।

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अनूप सिंह पुत्र धीरेन्द्र निवासी मो0 कटेहली बाग थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा वारण्टी संजय कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम इस्माइलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी विजय प्रकाश पुत्र बेचेलाल निवासी मो0 अम्बरसराय थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, खुर्शीद पुत्र युनुस, समी पुत्र जलालू तथा सलीम पुत्र फरचन्द्र निवासीगण मो0 ठठेरी टोला कस्बा व थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता अभिषेक पुत्र छोटकन, अम्बिका पत्नी अभिषेक निवासीगण ग्राम जलालपुर थाना सिधौली जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी