सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। दिये गये निर्देश के क्रम में थाना रेउसा, तंबौर, रामपुर मथुरा, सकरन, लहरपुर, सदरपुर, तालगांव की पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान विभिन्न अभियोगोध्वादो से संबंधित कुल 09 वांछितध्वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना रेउसा पुलिस टीम के द्वारा वारंटी आरिफ पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी खरौहा थाना रेउसा को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है। थाना तंबौर पुलिस टीम के द्वारा पाक्सो एक्ट में वारन्टी इन्द्रेश पुत्र झब्बूलाल निवासी ग्राम फूलपुर गोनिया थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम के द्वारा वारंटी राममूर्ति पुत्र जगतराम तथा वारंटी रामप्रसाद उर्फ जालमा पुत्र शत्रोहन नि0गण अंगरौरा थाना रामपुरमथुरा सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है। थाना सकरन पुलिस टीम के द्वारा वारंटी शिवदत्त पुत्र मायाराम नि0 मदारपुरवा थाना सकरन सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है। थाना तालगांव पुलिस टीम के द्वारा वारंटी सरवन पुत्र शुभकरन नि0 जमौरा काजीसराय थाना तालगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
थाना लहरपुर पुलिस टीम के द्वारा वारंटी रियाजुल पुत्र जियाउल्ला नि0 बहलोलपुर थाना लहरपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है। थाना सदरपुर पुलिस टीम के द्वारा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर से सम्बन्धित वांछित 02 अभि0गण राहुल कुमार शर्मा पुत्र रामचन्द्र शर्मा निवासी ग्राम नींबा डेहरा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर व अभियुक्ता श्रीमती विट्टो देवी उर्फ सीता देवी पत्नी रामचन्द्र शर्मा निवासी ग्राम नींबा डेहरा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद’
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त कल्लू पुत्र आल्हा निवासी मोहल्ला कोटरा मंदिर तामसेन गंज थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट, चोरी, नकबजनी, चोरी की योजना बनाने, अवैध मादक पदार्थ, शस्त्र रखने जैसे अपराधो में दर्जन भर से भी अधिक अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त कल्लू उपरोक्त थाना कोतवाली नगर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर भी है।