सीतापुर : तीन दिन बाद पुलिस ने युवक का शव किया बरामद

हरगांव/सीतापुर । बैंक मित्र के नहर में कूदने के तीसरे दिन मंगलवार को उसका शव घटनास्थल से दो किमी दूर राजेपुर पुल के पास बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई करते हुए शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय को भेज दिया है। लखीमपुर जनपद के थाना क्षेत्र खीरी के ग्राम लोनियनपुरवा(ओयल) निवासी रमेशचंद्र पुत्र रामप्रकाश बैंक मित्र(इंडियन बैंक ओयल)रविवार सुबह दस बजे घर से मोटरसाइकिल द्वारा निकला था।

दोपहर साढ़े बारह बजे उसने घर में फोन कर सूचना दी कि वह शारदा सहायक नहर में राजेपुर झाल के पास नहर में कूदने जा रहे हैं। परिजन आनन फानन राजेपुर झाल के पास पहुंचे तो वहां पर बाइक,गमछा,पैसे,फोन, और आधार कार्ड सहित सब सामान मिल गया लेकिन रमेश चंद्र का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने दोपहर में ही रामनगर पुलिस सहायता केंद्र पर मौखिक सूचना दे दी। लेकिन सूचना पाकर भी सहायता केंद्र की पुलिस हांथ पर हांथ धरे बैठी रही।

काफी खोजबीन के बाद तथा पुलिस को सक्रिय न होते देख परिजन थाने आए और तहरीर देकर मृतक की पत्नी उमा देवी ने पति रमेशचंद्र को ढूंढ़ने की अपील की। पुलिस ने उमा देवी की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत जांच शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली लेकिन मृतक के शव को नहर में ढूंढ़ने की जहमत नहीं उठाई तीसरे दिन शव स्वयं फूलकर बाहर आया है।

ग्रामीणों का कहना था मृतक रमेश चंद्र इण्डियन बैंक ओयल में बैंक मित्र था तथा ग्रामीणों का पैसा जमा करने के लिए ले लेता था और खाते में जमा नहीं करता था जिससे उधारी बहुत अधिक हो गई थी जिसके बाद उसने अपने सेवानिवृत्त शिक्षक पिता रामप्रकाश से पैसे मांगे जो उन्होंने देने से साफ मना कर दिए जिसके बाद वह परेशान रहने लगा और नहर में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक