
नैमिषारण्य-सीतापुर। हमेशा सवालों के दायरे में रहने वाली पुलिस का आज मानवीय चेहरा तीर्थ में सामने आया , बुधवार देर शाम नैमिषारण्य थाना अंतर्गत ललिता देवी मंदिर पर ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सूचना दी गई कि मंदिर के पास एक बालक जो शायद अपने परिजनों से यहां पर भटक गया हैं।
काफी परेशान हैं , बच्चे ने स्कूल ड्रेस पहन रखी थी और लगातार रो रहा था। सूचना पर थानाध्यक्ष दिग्विजय पांडेय की अगुवाई में पुलिस कर्मियों द्वारा बालक के पास पहुंचकर उसे सांत्वना देकर पूछा गया तो बालक ने अपना नाम विशेष कुमार पुत्र सत्य प्रकाश उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम नेरी थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी बताया गया।
बालक ने बताया कि वह कल साइकिल से महमूदाबाद स्कूल जाने के बहाने घर से परिजनों से नाराज होकर भटक कर यहां चला आया है और वह अब घर जाना चाहता है। इसके बाद पुलिस द्वारा बालक को भोजन खिलाकर व उसकी सुख सुविधा का ध्यान रखते हुए उसके द्वारा बताये पते पर परिजनों से संपर्क किया गया। आज सुबह बच्चे के पिता व परिजनों के आने पर बालक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। इस मौके पर बच्चे के परिजनो द्वारा थानाध्यक्ष दिग्विजय पांडेय व पुलिस टीम के प्रति आभार प्रकट किया गया।