
4261 मतदान पार्टियों के 17044 कर्मचारियों समेत सुरक्षाकर्मियों को किया गया रवाना
डीएम, एसपी, सीडीओ, एडीएम, डीडीओ, डीसी मनरेगा की देखरेख में रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
सीतापुर। जिले की नौ विधानसभाओं में बुधवार को होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए 4261 पोलिंग पार्टियों को शहर के आरएमपी इंटर कालेज तथा ग्रास फार्म से रवाना किया गया। इस दौरान डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी आरपी सिंह, सीडीओ अक्षत वर्मा, एडीएम राम भरत तिवारी, डीडीओ राकेश पांडेय, डीसी मनरेगा एसके श्रीवास्तव समेत विभिन्न अधिकारियों की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।
पोलिंग पार्टियों की रवानगी सुबह आठ बजे से शुरू हुई और देर शाम लगभग पांच बजे तक होती रही। वहीं दोपहर बाद मतदान केंन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों का पहुंचना शुरू हो गया था।