Skip to content

Dainik Bhaskar UP/UK

  • About Us
  • Privacy Policy
  • Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar
  • DB Videos | Dainik Bhaskar Uttar Pradesh News Paper
  • App Home
  • Contact us
  • Digital Home

सीतापुर : मनरेगा समस्याओं पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े प्रधान, बीजीओ को सौंपा ज्ञापन

September 22, 2023 by

सीतापुर। पिसावां विकासखंड पर प्रमुख मिथिलेश सिंह यादव तथा भाजपा के मंडल अध्यक्ष की मौजूदगी मे क्षेत्र से आये प्रधानों ने 12 सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधानो व विकास खंड के कर्मचारियों को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता बनाये रखने के लिये शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर थाने से पुलिस बल मौजूद रहा। विकासखंड पर पहुंचे प्रधान संघ के अध्यक्ष मुन्ना लाल, पंकज शुक्ला, हरिवंश त्रिवेदी, अरविंद शुक्ला, संग्राम सिंह, कुसाग्र दिक्षित आदि 60 ग्राम प्रधान की मौजूदगी मे 12 सूत्रीय मांग पत्र मे बर्म्भौली ग्राम पंचायत की बैठक का आवास लाभार्थी का अपात्र किया गया एजेंडा, ग्राम पंचायत अधिकारियों के स्थांतरण की सूचना, ग्राम प्रधानों की दी जाय। वरिष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी को सहायक विकास अधिकारी पंचायत बनाया जाय।

पिसावां विकासखंड क्षेत्र के प्रधानों ने बुधवार को किया था धरना प्रदर्शन

मनरेगा सम्बंधित समस्याओं के लिये विकास खंड पर हेल्प डेस्क हो तथा मनरेगा सम्बंधित प्राकलन समय से स्वीकृति हो तथा एमबी समय से की जाये। सचिवों को रोस्टर के अनुसार से बैठक पंचायत भवनों मे बैठना सुनश्चित हो। ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक कार्य के लिये कार्य, ब्लॉक से सम्बंधित ग्राम पंचायत से होने वाले कार्यों की समय सीमा, ग्राम पंचायत मे सफाई कर्मचारियों का स्थानांतरण बिना प्रधान की सूचना से न किया जाये। जल जीवन मिशन के तहत गांवों मे जो मार्ग खोदे गए उनको गुणवत्ता पूर्ण प्रधान की देख रेख मे पूर्ण कराये जाये।

मनरेगा सम्बंधित समस्त कार्य दस्तावेजो पर ग्राम पंचायतों की सहमति ली जाय तथा ग्राम पंचायत के पुष्टाहार व राशन वितरण मे ग्राम प्रधान का सत्यापन कराया जाय की मांग पत्र खंड विकास अधिकारी प्रीती तिवारी को सौंपा। जिस खंड विकास अधिकारी ने मांग पत्र को उच्च अधिकारियों को भेज कर आश्वासन दिया। वहीं बैठक कक्ष मे खंड विकास अधिकारी प्रीती तिवारी ने स्वाचछता पखवाड़ा के तहत बैठक कक्ष मे प्रधान व सचिवों को गांव मे साफ सफाई कर एंटी लार्वा व ब्लीचिंग आदि छिडकाव करने के निर्देश दिये तथा स्वच्छता के लिये सभी को शपथ दिलायी। इस अवसर पर एडिओ पंचायत अमित चतुर्वेदी, आनंद कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, संजय वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Categories उत्तरप्रदेश, सीतापुर Tags 12 point demands, adamant Pradhan, BGO, Hindi News, memorandum submitted, MNREGA problems, sitapur, Trending News, trending news in hindi, uttar pradesh
सीतापुर : पोषण अभियान में कम प्रगति पर जिले की रैंकिंग हुई खराब
सीतापुर : निराश्रित गोवंश बन रहे ग्रामीणों की परेशानियां, बेखबर हुआ प्रशासन
© 2025 Dainik Bhaskar UP/UK • Built with GeneratePress