सीतापुर : फिर लामबंद हुए प्रधान, जमकर की नारेबाजी

सीतापुर। मिश्रिख जिले का चर्चित रहने वाला ब्लॉक मिश्रिख इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है, जहां कल ग्राम प्रधानों द्वारा बीडीओ को ज्ञापन देकर कुछ चुनिंदा फर्मों को ही भुगतान कराए जाने का आरोप लगाया था। वही आज विकास खंड के ग्राम प्रधान ब्लॉक में तैनात अधिकारियों और ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ लामबंद हो गए तथा ब्लॉक में ताला जड़ जमकर हंगामा किया। ग्राम प्रधानों का आरोप है कि उनके द्वारा मनरेगा के तहत क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए गए और गौशालाओं का निर्माण आदि कार्य भी कराया गया, लेकिन इनका भुगतान अभी तक नहीं किया गया।

जिस कारण से ग्राम प्रधानों ने मनरेगा सहित गौशाला निर्माण के भुगतान न होने पर नाराजगी जताते हुए धरना दिया तो वही ब्लॉक कार्यालय में ताला लगाकर जमकर नारेबाजी भी की। बीते कुछ वर्षों के विकास कार्यों के भुगतान न होने से व कुुुछ चुनिंदा फर्मों का भुगतान कराए जाने से प्रधानों में नाराजगी है, जिसकी वजह से पिछले सालों में कराए गए कार्यों का भी भुगतान नहीं हो पाने के विरोध में प्रधानों ने धरना देकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

तपती धूप में प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधान की तबियत बिगड़ी

ब्लॉक के समक्ष प्रदर्शन कर रहे ग्रामप्रधानों में ग्राम पंचायत भिखनापुर के प्रधान प्रतिनिधि अमित त्रिपाठी(भोला)की तबियत अचानक खराब हो गई तथा वह बेहोश हो गए जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में भर्ती कराया गया। इसके अलावा बर्मी ग्राम प्रधान अमित कश्यप जिनके उत्कृष्ट विकास कार्यों को लेकर चर्चा देश और प्रदेश में है तथा मुख्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार रात्रि में अचानक उनके सीने में दर्द के कारण मिश्रिख में भर्ती कराया गया जिसके बाद उन्हें सीतापुर रेफर कर दिया गया प्रधानों का आरोप है कि प्रधान अमित कश्यप की तबियत इसी विवाद के कारण चिंता में भिगड़ी है। फिलहाल दोनों प्रधान सुरक्षित है एवम खतरे से बाहर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें