सीतापुर। हरगांव में 2004 से 2014 तक दस वर्ष भारत विकास यात्रा में ‘लास्ट डीकेड’ रहा है, सरकार और एक परिवार के चक्कर में देश के बेश कीमती दस साल बर्बाद हो गए। पहले कहा जाता था यहाँ से भेजा जाने वाला पैसा गरीबों, लाभार्थियों तक पहुंचते-पहुंचते 15 प्रतिशत ही रह जाता था। मौजूदा समय में भाजपा सरकार में लाभार्थी को पूरा पैसा मिल रहा है। हमारा मूलमंत्र है गरीब कल्याण के साथ-साथ सबका साथ सबका विकास, हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
केंन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर कारागार राज्यमंत्री ने की प्रेसवार्ता
उक्त बातें कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने गुरूवार को हरगांव में केंन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कम समय में करोड़ों लोगों का मुफ्त टीकाकरण, वैश्विक महामारी में जनता के साथ पूरी संवेदना के साथ अपने कार्यों को प्रतिपादित करते हुए 80 करोड़ लोगों को दो बार मुफ्त राशन देकर सबका विश्वास जीतने का काम भी किया है। महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, डॉक्टर लोहिया के नामों का उपयोग आज तक की सरकारों ने केवल वोट बैंक के लिए किया है, जबकि मोदी जी ने उन महापुरुषों के दर्शन को अंगीकृत कर सच्ची श्रद्धांजलि देने.का कार्य किया है। आज गरीबों के आवास निर्माण के लिए क्रांति, घर-घर जल पहुंचाने, 11.4 करोड़ लोगों को किसान सम्मान निधि, 1.4 लाख करोड़ रुपये के फसल बीमा क्लेम, माइक्रो इरिगेशन, सूक्ष्य सिंचाई से किसानों की पैदावार बढ़ाने का काम सरकार द्वारा किया गया है।
पुराने कानूनों में अभूतपूर्व सुधार, महिलाओं को सम्मान, देकर महिला सशक्तिकरण का शानदार उदाहरण पेश किया गया है जिससे महिलाएं हर क्षेत्र में अग्ग्रणी भूमिका निभा रही हैं। पहले 12 किलोमीटर प्रतिदिन की रफ्तार से बनने वाले हाईवे आज 40 किलोमीटर प्रतिदिन, मेट्रो नेटवर्क दुनिया में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। आज सांस्कृतिक विरासत सहेजी जा रही है, भव्य और नव्य काशी कारिडोर, केदारनाथ धाम का सौन्दर्यीकरण, महाकाल धाम का कारीडोर, अयोध्या में भव्य एवं गगनचुंबी राम मंदिर जनता को समर्पित करने का काम हमारी सरकार करेगी। आमजन से जुड़ी हुई प्रत्येक आकांक्षा को साकार करने में हम लगे हुए हैं। दुनिया भारत पर विश्वास कर रही है और युद्ध रुकवाने के लिए आशा भरी नजरों से मोदी जी की तरफ देख रही है। विश्व पटल पर प्रधानमंत्री मोदी जी छाए हुए हैं।