सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाजपा पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना। जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के महामंत्री शिवभूषण सिंह ने 17 से 2 अक्टूबर तक चलने वाले पखवाड़ा के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में बताया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने आज अपने जन्मदिवस के मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया है। जिसमें 18 वर्गो को शामिल किया गया है। जिले के कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर गरीबों में भोजन, फल, वस्त्र आदि का वितरण किया है। उन्होंने बताया कि 17 से 2 अक्टूबर तक चलने वाले पखवाड़ा के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 17 से 24 सितंबर तक सभी सीएचसी पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा।
जिसमें सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के सीएचसी पर मौजूद रहेंगे। वहीं 18 सितंबर को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान हर ग्राम में आयष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। दो अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है। आने वाले 2024 में एक बार फिर मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे।
इस मौके पर एमएलसी पवन सिंह चौहान, बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, नीरजा वर्मा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, संजय मिश्रा, सचिन मिश्रा, नीरज वर्मा झल्लर, महेश शर्मा, संदीप अवस्थी, विपुल सिंह समेत अनेकों लोग मौजूद रहे। वहीं पार्टी द्वारा एक बाइक कार रैली का आयोजन किया गया जो कि शहर भर में भ्रमण कर वापस भाजपा कार्यालय पहुंची। वहीं सांसद राजेश वर्मा ने सीएचसी पर पहुंच कर मरीजों को फल आदि वितरित किए। वहीं नगर पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी, प्रतिनिधि नमेन्द्र अवस्थी तथा मुनेन्द्र अवस्थी सीताराम मंदिर गए जहां पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की।