सीतापुर: ब्लैक स्पाटों को चिन्हित कर किए जाएं सुरक्षात्मक उपाय: जिलाधिकारी

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभी तक चिन्हित किये गये ब्लैक स्पाटों की स्थिति की जानकारी करते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर दुर्घटना ज्यादा हुयी हैं, वहां के ब्लैक स्पाटों को चिन्हित करते हुये आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किये जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गन्ना ढुलाई  में प्रयुक्त होने वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर अवश्य लगवा दिये जायें। नगर क्षेत्र में संचालित ई-रिक्शा को व्यवस्थित रूप से चलाये जाने हेतु कोडिंग व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू कराये जाने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन को निर्देश दिये कि विद्यालयों में लगे वाहन सभी मानक पूरा करें, नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। सभी वाहनों का समय से फिटनेस कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सम्मिलित प्रयास कर एवं व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाते हुये दुर्घटनाओं की संख्या में कमी किये जाने हेतु अवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने व्यापक स्तर पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये नियमों का उल्लघ्ंान करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।  

उन्होंने आगामी 02 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत की जा रही जागरूकता अभियान की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंनंे निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जायें, जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी जाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरपाल सिंह सहित समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इनसेट- निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयावधि में किया जाए पूर्ण

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित 50 लाख रूपये से अधिक लागत की समस्त परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिजों में रेलवे के स्तर से कार्य लंबित हैं, उन्हें संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूर्ण कराया जाय। संबंधित विभाग व्यय राशि के सापेक्ष उपभोग प्रमाण पत्र समय से प्रेषित करें। पर्यटन विभाग की परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने हेतु निर्देश भी दिए। पूर्ण परियोजनाओं को निर्धारित प्रक्रिया का पालन कराते हुए शीघ्र हस्तांतरित कराए जाने के भी निर्देश दिये।

धीमी प्रगाति वाली संस्थाओं को कार्य की प्रगाति में सुधार के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर समय से फीडिंग कराए जाने हेतु निर्देश भी दिये तथा धीमी प्रगति वाली योजनाओं में सुधार हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो परियोजनाएं 01 वर्ष से अधिक लम्बित है उनको प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाये। अनारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये परियोजनाएं शीघ्र पूर्ण कराये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू