सीतापुर: मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थित न दर्ज होने पर हुआ प्रदर्शन

पिसावां-सीतापुर। संगतिन किसान मजदूर संगठन के मनरेगा मजदूरों की आनलाईन उपस्थित न दर्ज होने पर क्षेत्र के कई गांव के सैकडों महिला व पुरूष मजदूरों ने ब्लॉक का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। खंड विकास अधिकारी ने जिला के उच्च अधिकारियों से बात कर मजदूरों को मजदूरी का पैसा दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। शुक्रवार को क्षेत्र के बबुरदीपुर, अल्लीपुर, नेवदिया, बिचपरिया, मकरेडा, चकरेडा, जसवंतपुर आदि कई गांव के संगतिन किसान मजदूर संगठन के मजदूर तसला फावड़ा लेकर नारेबाजी करते हुये खंड विकास कार्यालय का घेराव किया।

इससे पहले संगठन के मजदूरों ने निरीक्षण भवन मे बैठक की तथा जहां रैली निकाल कर नारेबाजी की कि आनलाईन हाजिरी मंजूर नहीं। इस अवसर पर संगतिन किसान मजदूर संगठन की राम बेटी ने बताया कि मनरेगा मजदूरों के कार्यों की हाजिरी चार दिन से आन लाईन नहीं लग रही जिसका जिम्मेदार कौन होगा। सगंठन के मजदूरों ने बताया कि ब्लॉक से समस्या का समाधान नहीं होता तो लखनऊ को पैदल यात्रा कर मुख्यमंत्री से मिलेंगी। ब्लॉक का घेराव कर रहे मनरेगा मजदूरों को खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने समझाया बताया कि आनलाईन हाजिरी की उपस्थित के लिये कार्यालय की कोई गलती नहीं है पूरे प्रदेश मे तकनीकी खराबी की वजह से आन लाईन हाजिरी नहीं लग पाई

जिस पर दूरभाष से फोन पर उच्च अधिकारियों से हैंण्ड फ्री कर बात कर मजदूरों को आश्वासत किया कि जिनकी आनलाईन उपस्थित नहीं दर्ज हो पायी है उनके कार्य का पत्राचार कर सभी को मजदूरी का भुगतान दिलाया जायेगा जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी से मजदूरों की आनलाईन उपस्थिति नहीं दर्ज हो पायी जिसके लिये उच्च अधिकारियों को पत्राचार कर मजदूरी का भुगतान कराया जायेग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू