सीतापुर : प्रा.वि. जालिमपुर के हैंडपंप रिबोर के नाम पर 82000 का फर्जीवाड़ा

सीतापुर। बेहटा विकास क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जालिमपुर में बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय में लगा हैंडपंप पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा है जबकि 10 माह पूर्व विद्यालय के हैंडपंप का रिबोर कराए जाने के नाम पर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के द्वारा 82,500 रुपए निकाले जा चुके हैं। इसके बावजूद अब तक हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराई गई है। विद्यालय के छात्र कामिनी देवी, जयदीप, राकेश, आलोक, शेखर मिश्रा, मोहन, कंचन, हर्षित मौर्य, रश्मि, सूरज, दिनेश, राजू, रमेश आदि ने बताया कि विद्यालय का हैंडपंप लंबे से खराब पड़ा है, अब गर्मी भी बढ़ने लगी है। इसके बावजूद जिम्मेदारों के द्वारा हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराई गयी है।

जिससे उन्हें विद्यालय में पेयजल नहीं मिल पा रहा है। विद्यालय में मौजूद शिक्षक कमल किशोर ने बताया कि हैंडपंप खराब होने से बच्चों को पेयजल की लिए समस्या हो रही है। ग्राम प्रधान उत्तम कुमार ने बताया कि विद्यालय के हैंडपंप रिबोर का पैसा पूर्व में रहे प्रधान और पंचायत सचिव के द्वारा निकाला गया है। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। पंचायत सचिव अमित वर्मा ने बताया कि जब पैसा निकाला गया था तब हैंडपंप रिबोर करा दिया गया था। अब हैंडपंप फिर खराब हो गया है तो इसमें वो क्या कर सकते हैं। खंड विकास अधिकारी रजनीश कुमार शुक्ला से जब उनके फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो काफी प्रयास के बावजूद बात नहीं हो पाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक