सांडा-सीतापुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र सांडा के परिसर में शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों तथा प्रधानों का एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक निर्मल वर्मा के द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने कहा सरकार परिषदीय विद्यालयों के उत्थान और बच्चों की उत्तम शिक्षा व्यवस्था को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। बच्चों को उपलब्ध होने वाले संसाधनों की धनराशि का भुगतान अभिभावकों के खाते में किया जा चुका है। उन्होंने आए हुए प्रधानों से अपील की कि अपनी अपनी ग्राम पंचायतों के सभी विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य प्राथमिकता से कराए।
ताकि बच्चे विद्यालय के सुंदर,स्वच्छ और उत्तम वातावरण शिक्षा पा सके। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा ने कहा कि आज परिषदीय विद्यालय के बच्चे कान्वेंट विद्यालयों की तरह शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके लिए परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षक सम्मान के पात्र हैं। प्रधान संघ अध्यक्ष सुंदरलाल तिवारी ने विधायक को संबोधित करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में वित्त का अभाव है, वहां के लिए अन्य मद से धन उपलब्ध कराया जाए। ताकि विद्यालयों के कायाकल्प का कार्य पूरा किया जा सके। कार्यशाला के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने कहा कि विकासखंड सकरन के विद्यालयों में 19 पैरामीटर का कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। बाकी शेष बचे कार्य को प्रधानाध्यापक ग्राम प्रधान के सहयोग से शीघ्र पूरा करा लें।
स्वागत गीत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सांडा व सरस्वती वंदना प्राथमिक विद्यालय घूरीपुर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गयी। कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 प्रधान व प्रधानाध्यापको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश चंद्र मिश्रा के द्वारा किया गया। इस दौरान कृपा शंकर वर्मा, ओमप्रकाश सिंह, सुधीर सिंह, अखिलेश मिश्रा, मोलहेराम, ललिता राज के साथ-साथ एआरपी राजेश कुमार, विनोद कुमार, ज्ञान प्रकाश व शिक्षक कृष्णकांत, दीपक श्रीवास्तव, फरीद गौरी, शिव सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद, इतवारी लाल आदि के साथ देशराज यादव, नेकराम निर्मल, आशा देवी, प्यारे लाल, गुड्डू वर्मा, दीपू वर्मा आदि प्रधानगण मौजूद रहे।