सीतापुर। लहरपुर पुलिस की कार्रवाई से लकड़ी के अवैध कारोबारियों ने हड़कंप मचा हुआ है। बीते बुधवार को कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई में विभिन्न जगहों से लकड़ी से लोड नौ ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कारवाई से लहरपुर इलाके में लकड़ी के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों ने दहशत का माहौल है। पकड़ी गई सभी ट्रालियों को पुलिस कोतवाली लाई। जहां पुलिस सभी ट्रालियों को सीज करने की कारवाई की है। इसके अलावा पुलिस की ओर से पकड़ी गई ट्रालियों के सम्बन्ध में आगे की जांच के लिए रिपोर्ट एआरटीओ व वन विभाग को भेज दी है।
पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई से लकड़ी कारोबार में दहशत का माहौल
जिसके एआरटीओ उदित पांडे ने मौके पर जांच की है। जिसके बाद परिवहन विभाग की ओर से भी बड़ी कारवाई के कयास लगाए जा रहे है। बताते चले कि लहरपुर कस्बे में शहर बाजार चैराहे के पास भारत धर्म कांटे के पीछे प्लाट से लकड़ी के अवैध कारोबार का संचालन होता है। कस्बे में आम चर्चा है की हो लकड़ी की ट्राली इस इस प्लाट पर पहुंच गई, वो लकड़ी वैध हो या अवैध उस कोई कारवाई नहीं होती है। यही नहीं इस प्लाट पर आने वाली ट्रालियों से ओवरलोड के नाम पर लंबे समय से वसूली की जाती है और ये वसूली थाना तहसील के नाम पर की जाती है। लकड़ी मण्डी के सूत्र बताते है कि इस वसूली के पूरे नेटवर्क का संचालन एक चर्चित प्रधान कम पत्रकार द्वारा किया जा रहा है। इस सम्बन्ध ने कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी का कहना है कि वसूली की बात मैंने पहली बार सुनी है। अगर ऐसा है तो जांच कर कारवाई की जाएगी।