सीतापुर : गोमती के कछार में अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी

सीतापुर। जिलाधिकारी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन में जनपद सीतापुर में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत 01 मई को अवैध शराब के निर्माण, उसके विक्रय तथा तस्करी की रोकथाम हेतु जिला आबकारी अधिकारी सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में आबकारी विभाग, सीतापुर एवं थाना संदना की पुलिस टीम तथा जनपद हरदोई की आबकारी टीम व थाना अतरौली, जनपद हरदोई की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोमती नदी के किनारे स्थित कछार क्षेत्र के ग्राम भरौना, बकछेरवा, कैलाशन, चेराताली, गनेशपुर, मढिया एवं ऐमाघाट में संयुक्त रूप से औचक दबिश दी गई।

आबकारी विभाग व पुलिस टीम ने मारा छापा

उक्त दबिश के दौरान उपरोक्त ग्रामों में नदी के किनारे सघन तलाशी के दौरान लगभग 219 लीटर कच्ची शराब तथा 4050 किलोग्राम लहन व 06 भट्टी सहित शराब बनाने के अन्य उपकरण आदि बरामद हुये। बरामद कच्ची शराब एवं उपकरणों को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 08 व्यक्तिओ के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किये गये।

नष्ट कराई गई शराब व लहन

संयुक्त दबिश टीम में आबकारी टीम में जनपद सीतापुर के समस्त क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकगण शैलेश नाहर, पुष्पेन्द्र कुमार, श्रीमती लवी आर्या, विजय बहादुर यादव, अरूण कुमार एवं अशोक कुमार, उप आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिह, उप आबकारी निरीक्षक एवं समस्त क्षेत्रीय अधीनस्थ स्टाफ सहित थाना संदना की पुलिस टीम में रजनीश कुमार वर्मा, उप निरीक्षक मय स्टाफ तथा जनपद हरदोई से क्षेत्र सण्डीला के आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार व थाना अतरौली, जनपद हरदोई के उप निरीक्षक सन्तराम शर्मा मय स्टाफ दबिश के दौरान मौके पर मौजूद रहे।

सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद

उक्त के अन्तर्गत ग्रामवासियों को अवैध कच्ची शराब के निर्माण एवं उसकी बिक्री से जनित हानियों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये उन सबको अवैध मदिरा के कारोबार इत्यादि के सम्बन्ध में तत्काल सूचना दिये जाने हेतु सख्त हिदायत दी गयी। उपरोक्त विषयक अपील/चेतावनी सम्बन्धी पम्पलेट वितरण कर प्रचार-प्रसार किया गया ताकि जनमानस द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार त्वरित प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये अवैध कच्ची शराब के निर्माण एवं उसकी बिक्री पर प्रभावी रूप से रोक लगायी जा सके। अवैध मदिरा के निष्कर्षण/निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा छापेमारी की यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर चलती रहेगी।