सीतापुर। 22 जनवरी की रात अलौकिक हुई। हर तरफ भव्य और दिव्य दीपावली सा नजारा दिखा। सीता की नगरी पूरी राममय दिखी। दिन में जहां प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ और मंदिरों में खूब पूजा अर्चना हुई वहीं रात को दीपावली मनाई गई। घरों, दुकानों, बाजारों को झालरों से सजाया गया। लोगों ने घरों में भगवान के सामने दीपक जलाए। देर रात तक जमकर आतिशबाजी हुई।
22 जनवरी को पूरे जनपद में सुबह से लेकर देर रात तक भगवान राम की जय जयकार के नारे लगाते रहे। साथ ही भगवान राम को समर्पित पूजा अनुष्ठानों का दौर चलता रहा। इस दौरान बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी भगवान राम की भक्ति में डूबे नजर आए। साथ ही कोई भी अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को देखने का अवसर छोड़ना नहीं चाहता था। सभी राम भक्तों ने विभिन्न धार्मिक आयोजनों के बीच अयोध्या में रामलाल की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण टीवी के माध्यम से देखा। इस दिन सीतापुर में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी सहित प्रशासनिक कर्मियों और राम भक्तों द्वारा पूरे शहर को राममय रूप में सजाया गया। जगह-जगह भगवा झंडा, रंग बिरंगी झांकियां, भंडारे और आतिशबाजी हुई। शहर की सरोजनी वाटिका में रात को रंगारंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सजावट की खूबसूरती को लेकर खूब चर्चाएं हुई तथा लोगों ने जहां पालिकाध्यक्ष व ईओ की तारीफ की वहीं सेल्फी लेने से नहीं चूके।
इनसेट
नैमिष के चक्रतीर्थ पर जले हजारों दिए
शाम को नैमिषारण्य में सनातन ऋषि सत्संग महाआरती सेवा समिति द्वारा हजारों श्रद्धालुओं के जयघोष के मध्य नैमिष के चक्रतीर्थ पर भव्य दीपोत्सव व आतिशबाजी के साथ सनातन ऋषि सत्संग महाआरती सेवा समिति द्वारा पारम्परिक अष्टकोणीय महाआरती का आयोजन हुआ। इससे पूर्व समिति सचिव पुरुषोत्तम शास्त्री, पुजारी सचिन शास्त्री द्वारा सीडीओ निधि बंसल, डीपीआरओ मनोज कुमार, एसडीएम अजय त्रिपाठी, सीओ राजेश यादव, थाना प्रभारी पंकज तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह आरएसएस प्रचारक रज्जन, बीडीओ प्रवीण कुमार आदि अतिथियों का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा वरिष्ठ राम मंदिर कारसेवक कामता प्रसाद, अंजनी शर्मा, दयाशंकर, रामदेव को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में सोमवार को ललिता देवी मंदिर मे प्रबंधक बम शंकर दीक्षित द्वारा भव्य श्रृंगार व दीपदान किया गया वहीं पं अवधेश दुबे द्वारा गणपति धाम के पास स्थित नव आश्रम में भजन संध्या, दीपोत्सव व प्रसाद वितरण व तुरंतनाथ मंदिर मे अवधेश कनोजिया द्वारा दीपदान व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इनसेट
झालरों से सजी मिश्रिख कोतवाली
नगर में सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर पूरे नगर को झालरों से सजाया गया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने महर्षि दधीच कुंड राम जानकी मंदिर पर भव्य कार्यक्रम वह कीर्तन भजन प्रसाद वितरण किया। व्यापारियो ने जगह-जगह अपने पांडाल लगाकर दिनभर प्रसाद वितरण किया। पूरे क्षेत्र में लाउडस्पीकर लगाए गए और उन पर रामधुन के अलावा भजनों का प्रसारण सुबह से देर शाम तक होता रहा। नगर में क्षेत्रीय सांसद अशोक रावत व विधायक रामकृष्ण भार्गव, ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडे ने दधीच कुंड पर कार्यक्रम में शामिल हुए। वही सभी जगह कार्य कम में शिरकत की। शाम को दधीचि कुंड तीर्थ व सीताकुंड तीर्थ पर दीपोत्सव की धूम रही। मिश्रिख कोतवाली परिसर कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने कोतवाली परिसर में शिव भगवान मंदिर वह कोतवाली परिसर को खूब लाइटों, झालरों से सजाया। इस मौके पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ।