सीतापुर। बिसवां में समाजवादी पार्टी के बिसवां विधानसभा से दो बार विधायक रहे पूर्व विधायक रामपाल यादव के पैतृक गाँव भानपुर पहुँचकर सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा मुखिया अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से क्षेत्र के बेहटा स्थित शुगर फैक्ट्री में उतरने के बाद कार से भानपुर गाँव पहुँचे। दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के उपरांत परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि वह सदैव उनके परिवार के साथ हैं। इस मौके पर उन्होंने मौजूद मीडिया से भी बात की और कहा कि हमने असमय एक जुझारू साथी खो दिया जो अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बिना ही लगातार पार्टी के लिये काम करते रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रृद्धाजलि
आज इस दुःखद घड़ी में मैं परिवार के साथ खड़ा हूँ। उन्हें देखने मैं स्वयं मेदान्ता अस्पताल गया था लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे किसी का जोर नहीं चलता। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यदि उनकी यादगार में परिजन कोई काम करेंगे तो पार्टी के साथ-साथ मैं व्यक्तिगत रूप से सहयोग करूंगा। वर्तमान प्रदेश व देश की सरकार के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा कि इसे गरीबों की कोई परवाह नहीं है।
प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी हुए हमलावर
घरेलू गैस पर दो सौ रुपए की छूट नहीं इतने दिनों से की जा रही लूट वापस कर रहे हैं। एमओयू का कहीं कोई असर नहीं दिख रहा। कहीं कोई उद्योग नहीं दिखाई पड़ रहे। एम्बुलेंस हो या 112 नम्बर की सेवा इसमें मेरी सरकार जाने के बाद कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। अस्पतालों की हालत बदतर है गरीब इलाज नहीं करवा पा रहे हैं।
छूट नहीं लूट को कर रहे वापस
सपा सरकार में जिले में शुरू किया गया ट्रामा सेंटर का काम आज तक चालू नहीं हुआ। हमारी पार्टी हमेशा गरीब मजलूमों के साथ रही है। आने वाले 2024 के आम चुनाव में इंडिया घटक हर जगह जीतेगा और सरकार बनाएगा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के तमाम नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र वर्मा, महेन्द्र सिंह झीन बाबू, हरगोविंद भार्गव, आनंद भदौरिया, दिग्विजय सिंह देव, अफजाल कौसर, प्रमोद वर्मा, तौकीर अहमद, छत्रपाल यादव सहित तमाम कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा थी।