सीतापुर : 25,000 का इनामिया मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

सीतापुर। 23 दिसंबर 2023 को एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के नेतृत्व में एसओजी व थाना रामकोट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पिसावां से वाछिंत 25,000 रूपये के इनामिया शातिर अपराधी सियाराम उर्फ मंटर पुत्र कन्धई निवासी मुद्रासनपुरवा थाना हरगांव जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिससे एक अदद तमन्चा 315 बोर नाजायज व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज व कुल 4,000 रु0 नगद व एक अदद मोबाइल बरामद हुआ है।

एसपी ने बताया कि अभियुक्त उपरोक्त का एक गिरोह है जो मोटरसाईकिलों से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में निकल कर रैकी कर चोरी/लूट जैसी घटनाएं कारित करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त थाना पिसावां पर पंजीकृत मुकदमा में काफी समय से वांछित चल रहा था,

जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रू0 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक कृत्यो लूट, चोरी, नकबजनी, अवैध शस्त्र रखने, हत्या का प्रयास आदि अपराधो के संबंध में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

इनसेट
ऐसे हुई पुलिस-अपराधी के बीच मुठभेड
एसपी ने बताया कि 23 दिसंबर को एसओजी व थाना रामकोट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वहद् ग्राम देवगनपुर क्रासिंग से पहले पुलिया के पास से मोटरसाइकिल से जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, तो पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान अभियुक्त के बांये पैर में गोली लगी। अभियुक्त को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक