
मछरेहटा/सीतापुर । लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क जिस पर लगे बिजली के खम्भे बिना उखाड़े ही सड़क का निर्माण कर दिया गया । ये जो बिजली के खम्भे सड़क पर लगे है यही आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बनेंगे । इस मामले में लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है । बताते चले कि खैराबाद से मछरेहटा होकर कल्ली चौराहा व नैमिषारण्य को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण चल रहा है महज 6 माह पहले सड़क बनना शुरू हुई थी यह सड़क पहले पूरे जिले की सबसे जर्जर सड़क थी इस सड़क को मुद्दा बनाकर कई माननीयों ने विधान सभा का भी सफर तय किया।
मगर आजादी के बाद सबसे खस्ताहाल सड़क केवल खैराबाद से मछरेहटा ही थी ।इसके बाद जन जागरूक हुए सुधी मतदाताओ ने सड़क पर बैनर भी लगाए की रोड नही तो वोट नही ।कई वर्षों के इंतजार के बाद आखिर कार योगी सरकार में इस सड़क का निर्माण प्रारम्भ हुआ ।तो लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।मछरेहटा कस्बे में सड़क पर अतिक्रमण को विभागीय नोटिस के बाद लोगो ने तोड़ दिया और सड़क बनाने का स्वागत किया ।
अब यह सड़क बिल्कुल बन कर तैयार हो रही है लेकिन सीतापुर के महान इंजीनियरों ने इस सड़क निर्माण में कमाल ही कर दिया ।बिना बिजली के खम्भे हटाये ही सड़क निर्माण कर दिया ।अब यदि तेज गति का वाहन बिना सोंचे समझे इधर से रात में गुजरेगा तो उसको दुर्घटना का सामना करना पड़ेगा ।इससे पहले इसी सड़क पर कई दुर्घटनाये हो चुकी है और लोगो को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा है ।
लिहाजा लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग को जल्द ही खम्भे शिफ्ट करवाकर यात्रियों को दुर्घटना से बचाने के लिए कदम उठाना होगा ।यदि इन खम्भो से टकराकर कोई दुर्घटना होती है यो जिम्मेदार उपरोक्त विभाग ही होंगे ।यद्यपि ये बिजली के खम्बे हटाये जाएंगे परन्तु सड़क पर अभी भी ये खम्भे खड़े है और सड़क बन गयी !यह अपने आप मे ही एक महत्वपूर्ण प्रश्न है कि आखिर क्यों?