सीतापुर : रोडवेज कर्मचारियों ने अनिश्तिकालीन धरना की दी चेतावनी

सीतापुर। वाहन स्वामी द्वारा धमकाने, आन ड्यूटी गार्ड व अन्य लिपिकों से अनावश्यक अशोभनीय व्यवहार करने, मनमाने ढंग से परिचालकों को अपनी वाहन से हटवाने/बदलवाने तथा कई वर्षों से मार्ग पर संचालित निगम वाहनों को प्रभावित कर स्वंय की अनुबन्धित वाहनों को उनके समय पर चलवाने हेतु दबाव बनाने वाले की शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद भड़क उठा है। संघ ने आन्दोलनात्मक नोटिस भेज कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

कार्रवाई न होने से नाराज रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सौंपा ज्ञापन

हरदोई क्षेत्र के उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक को भेजी गई आन्दोलनात्मक नोटिस में कहा गया है कि वाहन स्वामी आनंद वर्मा के द्वारा अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। समस्त श्रम संगठन संयुक्त रूप से निगम हित एवं कर्मचारी हित में आपको यह आन्दोलनात्मक नोटिस प्राप्त कराते हुए मांग करते हैं कि यदि उक्त वाहन स्वामी आनन्द वर्मा की सीतापुर डिपो में अनुबन्ध आधार संचालित बसों का अनुबन्ध समाप्त करके तथा गौरी शंकर श्रीवास्तव को क्षेत्रीय कार्यालय से हटाकर हरदोई डिपो को छोडकर अन्य डिपो में तैनात करते है।

तीन दिवस के भीतर कृत कार्यवाही से समस्त श्रम संगठनों को अवगत कराया जाए अन्यथा में 18 जुलाई 2023 दिन मंगलवार समय प्रातः 10 बजे से सीतापुर डिपो प्रांगण में समस्त मान्यता प्राप्त श्रम संगठन संयुक्त रूप से अनुबन्धित बसों का संचालन बन्द करते हुए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन/अनशन करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें