सीतापुर : दो घरों में घुस कर लुटेरों ने की लाखों की लूट

सीतापुर। बिसवां कोतवाली के मोहल्ला जुलाही टोला भारत पैलेस के पास आधा दर्जन असलहाधारी नकाबपोश बदमाशो ने सुबह तड़के करीब चार बजे आजद खान पुत्र मुन्ना खान के घर के मुख्य गेट को बेलचे से तोड़कर अंदर घुस आए और ग्रह स्वामी आजादे खान पर 4 लोगो ने असलहा तान दिया।

लाकर की चाभी मांगी, चाभी न देने पर बच्चो और उनकी पत्नी को किनारे कर दिया और बेलचे से लॉकर को तोड़कर उसमें से 50 हजार की नकदी, एक जोड़ी पायल करीब 300 ग्राम, मंगलसूत्र, झुमका, एक सऊदिया की टार्च निकाल लिया और एक सिलेंडर भी उठा ले गए। आजाद खान के मुताबिक सभी बदमाश मुंह पर मंकी कैप और गमछा लपेटे हुए थे। लूटपाट करने के बाद बदमाश बाहर से सिटकनी बंद करके फरार हो गए। घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों को इधर-उधर ढूंढा लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी लुटेरे हाथ नहीं लगे।

इसके पूर्व भी बदमाश रात 2 बजे के करीब एक घटना को अंजाम दे चुके थे। बताया जाता है कि ग्राम माधवपुर पोस्ट जलालपुर में रमजानी पुत्र रियाज अली के यहां बदमाशों ने तांडव मचाया। यहाँ पर बदमाश खाली पीछे मकान के पीछे खाली प्लाट से घर में घुस गए और घर में लड़के को असलहा तान दिया और अपनी अम्मी अब्बू को जगाने को कहा। उसके जगाने पर उनसे लाकर चाबी मांगी।

चाभी न देने पर लाॅकर तोड़ दिया और उसमें से करीब 10 हजार रुपये, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी बुंदा, तीन जोड़ी पायल निकाल ले गए और मुख्य गेट से फरार हो गए। अंदजा लगाया जा रहा है कि यह वही बदमाश थे जिन्होंने यहां लूटपाट के बाद में आजाद खान के घर लूटपाट की क्योंकि हुलिया तथा औजार वही बताए जा रहे है। वहीं जब इस बारे में जब बिसवां कोतवाल अनिल सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि बदमाश आये जरूर थे लेकिंन पुलिस के पहुंच जाने पर सभी भाग गए और लूट जैसी कोई घटना नही हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना