
महमूदाबाद, सीतापुर। गैर प्रदेश में रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर रहे भाई को देर रात बाइक से भेजने गए युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। युवक का शव पड़ोसी जनपद बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में खेत में पड़ा मिला। शव से कुछ दूर पर ही युवक की बाईक भी पड़ी मिली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेरवा गांव निवासी जयकरन रावत पुत्र उत्तम बुधवार की रात बाईक से अपने भाई विशाल को पड़ोसी जनपद बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में छोड़ने के लिए गया था। जहां से विशाल को दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए गैर प्रदेश जाना था।
अपने भाई को छोड़ने गए जयकरन जब देर रात तक अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गुरूवार की सुबह जयकरन का रक्तरंजित शव बाराबंकी जनपद के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में बालाजी भट्ठे के पास खेत में मिला। जयकरन के गले पर चोट के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव से कुछ दूर पर ही जयकरण की मोटरसाइकिल मिली। जयकरण बीती 10 मई को ही सऊदी अरब से वापस आया था। तब से यहीं घर पर रहा था और बुधवार की रात अपने भाई विशाल को मुंबई मजदूरी करने जाने के लिए गांव से बड्डूपुर तक छोड़ने गया था। जिसके बाद जयकरन वापस घर नही लौटा। वहीं स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।