सीतापुर: सन्दना पुलिस की संरक्षण में दिन दहाड़े चल रहा बालू खनन

सन्दना-सीतापुर। एक तरफ प्रदेश सरकार के निर्देशो के चलते जिले में लगातार जिले में आलाधिकारी की बैठक चल रही है जिससे कटान,खनन और कच्ची शराब पर लगाम लगाई जा सके।जिसके चलते जिला अधिकारी द्वारा जिले में मीटिंग कर कच्ची शराब,अवैध खनन,बिना परमिट कटान रोकने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्य यही के मातहतों को निर्देश जारी करते है।निर्देशो के बावजूद संदना थाना क्षेत्र में आदेशो को सिर्फ कागजो में ही बंद करके रख दिया गया दिन दहाड़े खनन माफियाओं द्वारा बालू का अवैध किया जा रहा है।

खनन के बाद ट्राली भरी बालू क्षेत्र से निकल जाने पर सन्दना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गए।बताते चले कि सन्दना थाना इलाके के शिवपुरी घाट पहला दृश्य दोपहर एक बजकर चैबीस मिंट का है जिसमे दिन दहाड़े चले खनन की है जहां पर गड्ढो में पड़े फावड़े और तसले बता रहे है कि मानो खनन माफिया अभी अभी खनन करके गए हो और वापस खनन करने की उम्मीद से तसले और फावड़े स्थान पर ही छोड़कर गए हो।वही दूसरा दृश्य शिवपुरी घाट का ही जिसमे दोपहर एक बजकर उनतीस मिनट का है जिसमे मौके पर पड़े फावड़े बता रहे है कि चंद मिनटों पहले धरती की कोख खंगालने का खेल जारी था।वही तीसरा दृश्य दोपहर एक बजकर चालीस मिनट पर शिवपुरी घाट का ही है जहां भी फावड़ा पड़ा हुआ है जिससे बता रहा है कि किस किस तरह खनन माफिया समय है।

वही चैथा दृश्य दोपहर एक बजकर पैतालीस मिनट पर शिवपुरी घाट का है जहाँ भी धरती की कोख खंगालने का खेल चंद मिनटों पहले जारी था।वही पांचवा दृश्य भी शिवपुरी घाट का ही है जो एक बजकर पचपन मिनट पर लिया गया है जिसमे खनन किस तरह से घट पर हुआ है इसका खाशा प्रमाण है ऐसे अनगिनत मामले घाट पर है जिससे देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिन दहाड़े किस तरह खनन संचालित है। मामले में उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है जिसको लेकर तत्काल संदना पुलिस को आदेशित किया जा रहा है उचित कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...