दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
सीतापुर। जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलें की अब खैर नहीं है। एक विशेष अभियान चलने जा रहे हैं जिसके तहत अगर स्कूल बिना मान्यता चलते हुए पाया गया तो एक लाख रूपये का जुर्माना अदा करना होगा। अगर अन्य कमियां मिली तो बड़ी कार्यवाही भी हो सकती है। गौरतलब हो कि जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। ऐसे विद्यालयों को बंद कराने के साथ एक लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।
बीएसए ने सभी बीईओ से कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब की है। कक्षा आठ तक के विद्यालयों को बेसिक शिक्षा विभाग मान्यता देता है। वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से मान्यता मिलती है। इस मान्यता से इधर जिले में कई विद्यालय चल रहे हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों को गुमराह कर उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है। इस पर शासन ने इन विद्यालयों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।
बीएसए ने प्रत्येक विकासखंड पर बीईओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। यह कमेटी अपने इलाके में चल रहे अमान्य विद्यालयों को बंद कराएगी। साथ ही एक लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा। अगर जुर्माने के बाद भी विद्यालय चलते मिले तो उन पर 10 हजार रुपये रोजाना के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में किसी भी सूरत में अमान्य विद्यालय नहीं चलने दिए जाएंगे। बीईओ से अभियान चलाकर एक सप्ताह में पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X