जहांगीराबाद-सीतापुर। पावर कार्पोरेशन के उप खण्ड अधिकारी सांडा शुभम शर्मा की उपस्थिति में कस्बा स्थित श्रीराम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय में साण्डा पावर हाउस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को एक विद्युत शिविर लगाया जिसमें उपभोक्ताओं को बिजली बिल व मीटर में हो रही समस्याओं का समाधान किया गया।
साथ ही अन्य बिजली उपभोग में हो रही समस्याओं का भी जल्द ही समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर कुल 43 उपभोक्ताओं से 1,02371 रुपया बकाया राजस्व भी जमा कराया गया। इस बीच एसडीओ शुभम शर्मा अपने अधीनस्थ टीजी 2 राम महेश, ब्रजेश सिंह व एसएसओ दीपक कुमार, सूरज, अमलेश और सभी लाइन स्टाफ के साथ कस्बे में भ्रमण कर घर-घर जाकर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी और कनेक्शन जांचें। ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
इस दौरान ज्यादा राजस्व बकाया होने पर 5 लोगों के कनेक्शन भी काटे गये तथा जांच में 5 लोगों के मीटर ओवरलोड मिले जिनके लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उप खण्ड अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के शिविर फिर से लगाये जायेंगे जहां उपभोक्ता आसानी से अपना बिल जमा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे यह भी शिकायत मिल रही है कि जहांगीराबाद कस्बे में बिजली की चोरी हो रही है जिसको रोकने के लिए अभियान चलाया जायेगा जो भी जांच में गलत पाया जायेगा उस पर कार्रवाई की जायेगी।किसी भी सूरत में बिजली चोरी नहीं होने दी जायेगी।
हरिओम अवस्थी