सीतापुर: पंचायत भवन में मूर्तियां रखने पर सचिव ने पांच नामजद समेत दस पर दर्ज कराया मुकदमा

  • तीन दिन का समय देकर वापस लौटे अधिकारी

पिसावां-सीतापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के विभरापुर के सामुदायिक पंचायत भवन के परिसर मे गांव के लोगों द्वारा चंदा एकत्र कर महात्मा बुद्ध व डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को एक चबूतरा का निर्माण कराकर बुधवार की देर रात मूर्तियों को रखा दिया गया। सूचना पर सीओ, एसडीएम व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर मूर्ति हटाने के लिये जेसीबी व अन्य ससांधन लेकर पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों को समझाया। जिसके बाद मूर्तियों को हटाने के लिये तीन दिन का समय दिया गया।

सीतापुर के पिसावां विकासखंड के नेवादा प्रथम के मजरा विभरापुर गांव मे गांव के लोगों ने चंदा एकत्र किया जिसके बाद सामुदायिक पंचायत भवन के सामने खाली पडी जमीन पर एक चबूतरे का निर्माण कराने के बाद बुधवार की देर रात महात्मा बुध व डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की मूर्तियों को स्थापित कर दिया। जिसके बाद सूचना क्षेत्र में फैल गयी। सूचना फैलते ही मौके एसडीएम शशिबिंदु द्विवेदी, सीओ विकास गुप्ता, थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर, एसआई प्रशांत कुमार भदौरिया, एसआई दिवाकर मिश्रा सहित थाने की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों मूर्तियों को तिरपाल से ढक कर ग्रामीणों को मूर्तियों को हटवाने का प्रयास करते रहे। जहां पर गांव के पुरूष सामने नहीं आये।

वहीं गांव की महिलाओं ने मूर्तियों को हटाने का विरोध करती रही। जहां पर अधिकारियों ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया कि अनुमति लेने के बाद भव्य तरीके से मूर्तियों रखाया जायेगा लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं हुई। जिसके बाद जेसीबी वापस कर दी गयी। इस अवसर पर एस डी एम शशिबिंदु द्विवेदी ने बताया कि मूर्तियों को अवैध तरीके से बिना किसी अनुमति के रातों रात रखने वालों पर कार्यवायी की जायेगी। उन्होंने बताया होली त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से हो जिस पर गांव के लोगों द्वारा मूर्ति हटाने के दो दिन का समय मांगा गया है। मूर्तियों को ढक दिया गया है।

मूर्तियों को हटाने के लिये तीन दिन का समय दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार की तहरीर पर दिनेश व अंकित सहित पांच लोगों ज्ञात व कई अज्ञात पर महापुरुषों की मूर्तियों को बिंना किसी अनुमति के पंचायत भवन की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से रखने के आरोप में केस दर्ज कर अज्ञात लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। इस अवसर पर कानून गो संतोष श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह, लेखपाल दिलीप, कमल वर्मा मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन