सीतापुर । विकास खण्ड महमूदाबाद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुॅंचकर मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय, गौशाला और पंचायत भवन आदि विकास कार्यां का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सीडीओ अक्षत वर्मा डीसी मनरेगा सुशील श्रीवास्तव के साथ महमूदाबाद के ग्राम पंचायत बघाइन पहुॅंचे।
उन्होने प्राथमिक विद्यालय में किचन शेड, शौचालय, शिक्षण कक्षों आदि का निरीक्षण किया। विद्यालयों में व्यवस्थाएं देखकर उन्होने ग्राम पंचायत अधिकारी से पूछा कि क्या व्यवस्थाएॅं ग्राम पंचायत निधि से की गई हैं। जिस पर ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज उमराव ने बताया कि ग्राम पंचायत निधि के साथ-साथ शिक्षकों ने जनसहयोग से विद्यालय का काया कल्प किया है। सीडीओ ने विद्यालय के पास खेल के मैदान के बारे में बीडीओ से जानकारी ली।
बीडीओ हौंसला प्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायत के पास इससे बड़ी भूमि न होने के कारण यहां विकसित किया जा रहा है। सीडीओ ने खेल के मैदान के आस-पास छायादार व फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिये। सीडीओ ने ग्राम पंचायत अगैया में गोशाला तथा शाहपुर में पंचायत भवन व अमृत सरोवर का जायजा लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप चैधरी, अम्बुजवर्मा, विर्जेश यादव, अनुपम शर्मा, पंकज वर्माआदि उपस्थित रहे।