सीतापुर : सेल्फ केयर टीम करती है शिक्षकों का सहयोग

सीतापुर। टीचर्स सेल्फ केयर टीम उ.प्र. के संस्थापक विवेकानंद आर्य की दूरगामी सोच से वह असम्भव कार्य आज सम्भव हो गया है जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती थी। 10 दिन में मात्र 45 रुपये की सहयोग राशि से अपने ही बीच के दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को 55 लाख की बड़ी धनराशि की मदद पहुँचाना किसी आश्चर्य से कम नही है।

प्रतिमाह चलने बाले सहयोग के क्रम में इस बार 4 दिवंगत शिक्षकों के परिजनों के आर्थिक सहयोग का आह्वान किया गया था जिसमे स्व. रामसिंह चौहान के नॉमिनी आदित्य चौहान, स्व0 सुनील कुमार की नॉमिनी श्रीमती पूजा सैनी, स्व0 मिथलेश की नॉमिनी मेघा बघेल तथा स्व0 महेश चंद्र नागर की नॉमिनी श्रीमती कविता के खातों में कुल 2 करोड़ 20 लाख की धनराशि सहायता के रूप में भेजी गई है। अब तक तीन वर्ष के अल्पकाल मे 127 परिवारों को 30 करोड़ 45 लाख 8 हजार रुपये का सहयोग संस्था के माध्यम से हुआ हैं।

जनपद सीतापुर के शिक्षकों द्वारा इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करते हुए लगभग 3200 दानदाताओं के माध्यम से लगभग 6 लाख की धनराशि दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को उलब्ध कराई है। जिला संयोजक विजय श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक बहुत ही संवेदनशील होते हैं वह किसी का भी दर्द देख कर अगर बस में होता है तो यथाशक्ति मदद करते हैं इसी की परिणति यह व्यवस्था है जो शिक्षकों द्वारा बिना किसी बाहरी सहायता के चलाई जा रही है।

जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार एवं जिला व ब्लाक टीम द्वारा सभी दानदाता साथियों का आभार व्यक्त करते बताया कि मात्र 45 रु से किसी परिवार को मिलने वाले 55 लाख उन्हें काफी हद तक आर्थिक दुश्वारियों से दूर करेंगे जिसके लिये सभी सदस्य आभार व्यक्त करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें