सीतापुर : गोली मार लूटी नकदी, घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा

बिसवां सीतापुर । बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने बीसी संचालक को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। घटना थाना रामपुर कला क्षेत्र की बताई जा रही है। बैंक मित्र को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

कोतवाली बिसवां क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मापुरवा मजरा सरसा खुर्द निवासी अम्बुज पुत्र महेश अपने भाई पंकज वर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम अमझला में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की बीसी पर जा रहे थे इसी बीच ग्राम अमझला-पचहत्तर के बीच में अज्ञात असलहा बंद बदमाशों ने बैंक मित्र की बाइक को रोक लिया और रुपयों से भरा बैग सिलने लगे। काफी देर बदमाशों और अरुण के बीच में गुथम गुथम  हुई इसके बाद बदमाशों ने अरुण के पेट में गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। इलाके में हड़कंप मच गया आनन-फानन में घायल बीसी संचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है हाल फिलहाल घटनास्थल पर कोतवाली बिसवां प्रभारी राजीव सिंह ने पहुंचकर मौका मुआयना किया वही पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि घटना कोतवाली विश्वा क्षेत्र के बजाय रामपुर कला थाना क्षेत्र में हुई है

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 18 = 19
Powered by MathCaptcha