सीतापुर। जिले के जवाहरपुर चीनी मिल में एथेनॉल बनाने के लिए बनाया जा रहा साइलों टैंक फट गया। जिससे हुए हादसे में जहां एक मजदूर की मौत हो गई वहीं कई घायल भी हो गए। घटना को छिपाने के लिए चीनी मिल प्रशासन लगातार दबाब बनाता रहा। वहीं चीनी मिलों के अधिकारियों द्वारा मोबाइल स्वीच आफ कर लिया गया।
एथेनॉल बनाने के लिए बनाया जा रहा साइलों टैंक
घटना में अमरोहा निवासी बेन एंड बॉस कंपनी के ठेकेदार अंकित कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए है। लापरवाह चीनी मिल की कार्यशैली से नाराज घायल मजदूर भड़क उठे और चीनी मिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना का कारण टैंक की बेल्ट टूट जाना बताया जा रहा है। वहीं चीनी मिल के उप अधिशासी निदेशक टी.एन. सिंह ने बताया की चैन टूटने से साइलो टैंक गया धस, जिससे यह हादसा हुआ है। स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर मौजूद है।