सीतापुर : किसानों को वितरित किए गए छह मिनी ट्रैक्टर

हरगांव-सीतापुर। अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड द्वारा रविवार दोपहर मिल परिसर में आयोजित समारोह में किसानों को मिनी ट्रैक्टर वितरित किए गए। अधिशासी उपाध्यक्ष विजयवीर सिंह राणा ने बताया किसानों को विशेष छूट पर छः मिनी ट्रैक्टर वितरित किए गए हैं। छः कृषकों में तीन महिला कृषकों को मिनी ट्रैक्टर प्रदान किए गए हैं।

अधिशासी उपाध्यक्ष (गन्ना) शरद सिंह ने बताया मौजूदा समय में लेबर की कमी से गन्ने की खेती प्रभावित हो रही है मिनी ट्रैक्टर से कृषक जुताई, बोवाई व ढुलाई सही ढंग से कर सकेंगें। मिनी ट्रैक्टर में रोट्री के साथ कल्टीवेटर संयत्र भी दिया गया इससे जोताई के साथ-साथ गन्ने के पौधे पर मिट्टी चढ़ाई भी हो जाएगी।

विशेष छूट पर मिनी ट्रैक्टर पाने वाले कृषक श्रीमती रविकला सिंह ग्राम अरमी, श्रीमती सन्दीप कौर ग्राम सूरपुर, श्रीमती गुरप्रीत कौर ग्राम रौना, नवनीत कुमार ग्राम रीछिन, जयकरन सिंह ग्राम कसहा, सलमान खां ग्राम बरोसा प्रसन्न दिखे तथा सभी ने कहा इससे उन्हें खेती करने में आसानी होगी तथा पैदावार भी बढ़ेगी। इस अवसर पर गन्ना महप्रबंधक पुष्पेंद्र ढाका, संजीव राणा, राजेश सिंह, रवी शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक