सीतापुर : मेरी माटी मेरा देश के तहत एकत्रित की गई मिटटी

सीतापुर। पिसावां में मेरी माटी मेरा देश के तहत विकास खंड से ढोल बाजा के साथ कलश पद यात्रा विकास खंड के शहीद स्मारक से शुरुआत कर पिसावां गांव के स्तंत्रता सग्राम सेनानियों के घर पहुंच कर परिजनों से घंरों से मिट्टी एकत्र कर कलश यात्रा पंडित दीन दयाल उपाध्यक्ष अमृत सरोवर पर पहुंच कर पौध रोंपण किया। गुरुवार को खंड विकास अधिकारी प्रीती तिवारी, डीसीडीएफ के चेयरमैन रोहित सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार, मंडल अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, मनोज मिश्रा, सचिव विनय कुमार के साथ विकास खंड के अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता के साथ कलश यात्रा ढोल बाजा के साथ कलश यात्रा पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से संचालित विद्यालय पहुंचे।

जहां पर छात्रों ने स्कूल की मिट्टी दी जिसके बाद वह उनके घरों पर पहुंचे जहां पर स्तंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे अशोक कुमार सिंह का सम्मान किया गया तथा घर से मिट्टी ली गयी। जिसके बाद कलश यात्रा स्तंत्रता संग्राम सेनानी राम चंद्र सिंह, राम सिंह, पहाडी सिंह के घरों पर पहुंच कर परिजनों को सम्मानित किया तथा घरों से मिट्टी एकत्र की जिसके बाद कलश यात्रा पंडित दीन दयाल उपाध्याय अमृत सरोवर पर पहुंच कर पौधरोंपंण कर यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत अमित कुमात चतुर्वेदी, राम निवास राना, वीरेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, रामू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन