
सीतापुर। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा 21/22 मई को जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/शाखा प्रभारियों की गोष्ठी आहूत की गयी। जिसमें उन्होंने महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा करते हुए जिन प्रकरणो में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है में अपराधी के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। थानों पर लंबित विवेचनाओं/एनसीआर/जांच व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध की विस्तृत समीक्षा कर त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
साइबर अपराध से संबंधित लंबित विवेचनाओं की समीक्षा एवम् साइबर हेल्पडेस्क के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्दश दिये गये। वांछित/छठॅ/जिलाबदर अपराधियों के विरुद्ध अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा कर विभिन्न अभियोगो में वांछित चल रहे अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। महत्त्वपूर्ण अभियोगो के निस्तारण एवम् अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही तथा अपह्रता/गुमशुदा की बरामदगी की समीक्षा। पेशेवर/सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने, गैंग पंजीकरण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
महिला सशक्तिकरण एवम् अपराधियों के प्रति चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा एवम् महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा मिशन शक्ति के अतंर्गत अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही की समीक्षा एवम् बाजारोंध्चैराहोध्कस्बो आदि पर निरंतर चेकिंग हेतु निर्देश दिये गये।