
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेउता, महमूदाबाद व मिश्रिख में की ताबड़तोड जनसभाएं
रेउसा में पेड़ों पर चढ़कर लोग सुन रहे था भाषण
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जिले की तीन विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं की। उन्होंने रेउसा, महमूदाबाद तथा मिश्रिख में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा तथा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ओर उन्हें गुंडों की पार्टी बताई।
रेउसा संवाददाता के अनुसार स्थानीय कस्बे में भाजपा प्रत्याशी ज्ञान तिवारी के जनसमर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले अराजकता, सत्ता प्रायोजित दंगे, अपराध व अराजकता का तांडव होता था। कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता था। 5 साल में भाजपा सरकार ने जो काम किया उससे न कोई दंगा, न महिलाओं व व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ। 2017 से पहले चारों ओर अराजकता का माहौल था। अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में शामिल अपराधियों में उत्तर प्रदेश के भी कुछ आतंकवादी थे। उनमें से कुछ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ संबंध हैं। कल के न्यायालय के फैसले से साबित हो गया कि सपा आतंकवादियों को समर्थन देती थी मुख्यमंत्री ने कहा डबल इंजन की सरकार फ्री में राशन दे रही है फ्री में वैक्सीन लगा रही है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार आ रही है।
इस अवसर पर अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, भाजपा प्रत्याशी विधायक ज्ञान तिवारी, पूज्य संत त्यागी जी महाराज, राघव दास जी महाराज, पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्रा, पूर्व विधायक रामपाल यादव, अजीत मल्होत्रा, राकेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, सचिन गुप्ता, कृष्ण कुमार त्रिवेदी, राकेश त्रिपाठी, श्यामसुंदर भारती, अवधेश चौहान, रामपाल मौर्य, लोकेश मिश्रा, रामू शुक्ला, राम प्रसाद दास, बृजेश मिश्रा, सुरेश गोदानी, प्रदीप चौधरी, रजनीश सहित लाखों की संख्या में क्षेत्र की जनता जनार्दन व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्ववर्ती सरकार में तमंचा, बम व आतंकियों का बोलबाला था
महमूदाबाद संवाददाता के अनुसार गुंडों और दंगाइयों का प्रदेश भाजपा सरकार से पूर्व जाना जाता था। भाजपा सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बही है। सपा नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में तमंचा बम और आतंकवादियों का बोलबोला था किंतु भाजपा सरकार ने उन पर कार्रवाई करके जनता को भय मुक्त वातावरण देने का काम किया है। प्रदेश को यदि भयमुक्त बनाए रखना है और परिवारवाद बचाना है तो प्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को बनाए रखना होगा। उक्त बातें उक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महमूदाबाद में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश को सुरक्षित समृद्धि व खुशहाल बनाए रखने के लिए भाजपा नेतृत्व की सरकार का होना बेहद जरूरी है इससे पूर्व योगी आदित्यनाथ करीब 3 बजे हेलीकॉप्टर से महमूदाबाद जनसभा स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सभी का अभिवादन किया और मौजूद लोगों से महमूदाबाद विधानसभा के सिधौली विधानसभा से मनीष रावत विधानसभा से प्रत्याशी निर्मल वर्मा को जिताने की अपील की। कार्यक्रम को सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, भाजपा प्रत्याशी महमूदाबाद आशा मौर्या, मोहन प्रसाद बारी सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ सभा में मौजूद रहे।
नैमिष को बनाएंगे काशी अयोध्या जैसा भव्य
मिश्रिख संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेला मैदान में भाजपा प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव के संमर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मतदान के लिए अब कुछ दिन शेष बचें है और चुनाव प्रचार का शोर भी थमने वाला ही है, ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी अपनी ताकत झोंकने में कोई कसर बाकी नही रखना चाहते। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा 153 मिश्रिख में जनसभा की और भाजपा प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। ऐसे में योगी आदित्यनाथ अपने विरोधियों पर जमकर बरसे तथा सपा को दंगाइयों व आतंकवादियों के सहयोग में खड़ी होने वाली पार्टी बताया। योगी ने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा की कोरोना काल मे जब जनता परेशान थी उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए हमने वैक्सीन की मुफ्त डोज देने के साथ विषम परिस्थितियों में मुफ्त राशन भी देने का कार्य किया जबकि तब किसी पार्टी के नेता सामने नहि आए थे। इस मौके पर अनेकों लोग मौजूद रहे।