
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सीतापुर में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सके, इसके लिए विशेष आधार कैंपो का आयोजन किया जा रहा है, जैसा की हम जानते है की आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक है, अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है, आधार में एक ख़ास फीचर है की आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है।
आधार अपडेट के लिए सीतापुर में चलाया जा रहा है विशेष अभियान
विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे, इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपना आधार अपडेट जरुर कराये, आधार अपडेट के लिए अपने पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराये, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रूपये है, आप अपने पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण से ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते है जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रूपये है. अगर आपको अपने आधार में कोई सुधार कराना है तो उसके लिए शुल्क 50 रूपये है, अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए लॉग इन करें. आप आधार भुवन पोर्टल के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अब तक हुए 46 हजार आधार कार्ड अपडेट
जिलाधिकारी ने बताया कि सीतापुर में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 192 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 29.4 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 45.81 हजार आधार अपडेट किए हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय फैमिली आईडी बनाने का प्रोजेक्ट भी चल रहा है जिससे आधार के माध्यम से बेहतर सुविधाएं निवासियों को दी जा सकेंगी। इस महत्वपूर्ण कार्य में अगर आधार में पहचान के दस्तावेज (च्वस) तथा पते के दस्तावेज (च्व।) अपडेटेड हैं तो सर्विसेज डिलीवरी में ज्यादा समन्वय हो पायेगाध्ज्यादा पारदर्शिता आएगी।