सीतापुर : साइबर क्राइम को लेकर छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतापुर की इमलिया सुल्तानपुर नगर इकाई द्वारा राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलिया में साइबर क्राइम को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में विभाग संयोजक विजय शंकर पाण्डेय की उपस्थिति रही। उन्होंने साइबर अपराध से बचाव हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही इमलिया सुल्तानपुर के थाना प्रभारी राजेश कुमार ने संगोष्ठी में उपस्थित होकर साइबर क्राइम के सम्बंध में विस्तृत रूप से बताते हुए छात्र-छात्राओं को जागरूक रहने व सावधानी बरतने की बात कही।

वहीं इस अवसर पर तहसील सह संयोजक सुमित अवस्थी, नगर मंत्री शोभित तिवारी, पूर्व तहसील सह संयोजक अमन दीक्षित, शिक्षिका नीतू अग्रवाल, शिवानी, मोनिका पाण्डेय, रूबी राठौर सहित शिक्षक/शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक