सीतापुर: शिक्षा के हर लक्ष्य को प्राप्त करें छात्र: जिलाधिकारी

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज के पुरा छात्रों के संगठन ओशा (ओल्ड सेक्रेड हार्टियंस एसोसिएशन) द्वारा सेक्रेड हार्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल, सीतापुर के सभागार में सत्र 2023-24 के कक्षा 10 एवं 12 के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रध्छात्राओं सर्वज्ञ कुमार यादव, अतिशय श्रीवास्तव, नविका श्रीवास्तव, श्रती पाण्डेय, सोहम शुक्ला, अद्या बाजपेयी, मोहन प्रताप सिंह, रिद्धी द्विवेदी, अद्या पाण्डेय एवं उनके अभिभावकों का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट के छात्र/छात्राओं देव केजरीवाल, एश्वर्य किशोर, श्रेया बाजपेयी, अक्षत सिन्हा, सौम्या गुप्ता, अक्षय श्रीवास्तव, व्यापक महावर, अराध्या भार्गव एवं उनके अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि यह सभी के लिये बहुत ही गौरव का पल है। भारत एक विकासशील देश है और यहां प्रत्येक क्षेत्र में विकास की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित करने एवं उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अनवरत कठिन परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय द्वारा लम्बे समय से छात्र/छात्राओं को दी जा रही बेहतर शिक्षा हेतु प्रशंसा करते हुये कहा कि यह जनपद के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक है तथा स्थापना से अब तक निरन्तर अच्छा प्रदर्शन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है, जहां विकास की अपार सम्भावनाएं हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर क्लौडीयस डी अलमेदा ने ओल्ड सेक्रेट हार्टियंस एसोशिएशन की ओर से सभी को शुभकामनाएं देते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान उपप्रधानाचार्य फादर लारेंस जोईल, ओशा के अध्यक्ष पियूष श्रीवास्तव एवं सदस्यों संजीव मेहरोत्रा, हरीश रस्तोगी, निशीत रस्तोगी, यशवंत सिंह, यतीश गुप्ता, प्रियदर्शन मेहरोत्रा, श्रीमती सीमा जोहरी एवं कुमारी श्रेया श्रीवास्तव सहित ओल्ड सेक्रेट हार्टियंस एसोशिएशन के सदस्य, छात्र तथा उनके अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें