
महमूदाबाद, सीतापुर। मेंथा ऑयल की पेराई करते समय टंकी में विस्फोट हो जाने से चार लोग बुरी तरह झुलस गए। टंकी फटने से चपेट में आए दो लोग गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किए गए। परिजन जिनका इलाज लखनऊ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में करा रहे हैं। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मंगलवार की देर रात महमूदाबाद के उमरिया गांव में मेंथा ऑयल की टंकी फटने से बड़ा हादसा हो गया। गांव के बाहर बच्चू लाल यादव के खेत में लगी मेंथा पेराई करने की टंकी पर गांव के ही पवन कुमार पुत्र सर्वजीत अपनी मेंथा पेराई करा रहे थे कि अचानक टंकी में भीषण धमाका हुआ । जिससे वहां मौजूद पवन कुमार (32) और नेपाल यादव (45) पुत्र बच्चूलाल बुरी तरह झुलस गए। अपने खेत से बाइक से लौट रहे कुंदन यादव (30) और कोकई देवी (55) भी इस विस्फोट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।
आसपास के लोगों और परिजनों की सहायता से घायलों को सीएचसी महमूदाबाद लाया गया। जहां इलाज के बाद पवन और कुंदन को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक परिजनों द्वारा दोनों को लखनऊ के एक निजी अस्पाल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत नाजूक बताई जा रही है।