सीतापुर : बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ता परिषद की स्वाध्याय मण्डल बैठक सम्पन्न

सीतापुर। अधिवक्ता परिषद द्वारा बार एसोसिएशन सभागार में स्वाध्याय मण्डल की बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि टैक्स बार एसोसिएशन के महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय व कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता रहेंए जबकि अध्यक्षता अवध प्रान्त उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता तथा नेतृत्व अध्यक्ष सुरेश प्रकाश श्रीवास्तवए जबकि संचालन महामंत्री गिरीश मिश्र ने किया।

अधिवक्ता परिषद गोष्ठी में वन टैक्स वन नेशन पर हुई चर्चा

बैठक में स्वाध्याय मण्डल के विषय ष्ष्जी0एस0टी0 व इनकम टैक्सष्ष् पर मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने भारत सरकार द्वारा निर्धारित कर व इसके भुगतान पर प्रकाश डाला जबकि विवेक गुप्ता ने जी0एस0टी0 व इनकम टैक्स के समस्त कर को विस्तार पूर्वक समझाया। उपस्थिति अधिवक्ताओं के जिज्ञासा में सूरज राय ने जी0एस0टी0 की विसंगतियों तथा इनमें अधिवक्ताओं की भूमिका पर प्रश्न आमंत्रित किया जिस पर उपस्थिति अतिथि अधिवक्ताओं ने इस प्रश्न पर विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी।

वही अवध प्रान्त उपाध्यक्ष ओ0पी0 गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वन नेशन वन टैक्स की सोच पर सभी का ध्यान आकर्षित कराते हुए ऑफलाइन व आनलाइन कार्यविधि के अन्तर पर प्रकाश डाला। साथ ही इसकी विसंगतियों के साथ लाभ पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की इसके के साथ विशेष आमंत्रित सदस्य हरिकन लाल वर्मा अध्यक्ष सुरेश प्रकाश श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।

इस मौके पर महामंत्री गोविन्द मिश्राए अरूण अग्निहोत्रीए ज्ञानेन्द्र सिंहए अंजुल पाण्डेयए सूरज रायए विनोद त्रिपाठीए पंकज श्रीवास्तवए ललित मिश्रए अशोक शुक्लाए अमित वर्माए निर्भय सेन जायसवालए बृजनेश शर्माए अभय यादवए अनुराग मिश्रए पी0 सिंह पालए आशुतोष दीक्षितए टी0एन0 अवस्थी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक