- बच्चे मिले लेकिन मास्टर साहब नहीं मिले
- बच्चों ने बताया कि यह हर रोज होता है
- शासनादेश की धज्जियां उडा रहे गुरूजी
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
रेउसा-सीतापुर। सुबह से साढ़े नौ बज रहे थे। रेउसा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय असईपुर अभी भी नहीं खुला था। बच्चे तो पढ़ने के लिए आ गए थे लेकिन मास्टर साहब कहीं नहीं दिख रहे थे। यह पूरा नजारा दैनिक भास्कर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। पढ़ने के लिए वहां पर आए बच्चों से जब दैनिक भास्कर द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्कूल तो सुबह नौ बजे का है लेकिन मास्टर जी देर से आते है। आदेश यह भी है कि बच्चे नौ बजे आएंगे जबकि मास्टर साहब 8.45 पर आएंगे और 3.30 पर जाएंगे।
अब सवाल यह उठता है कि जब सीडीओ द्वारा ऑनलाइन हाजिरी का आदेश दिया गया है तो फिर वह जिम्मेदार कहां थे जिनकी देखरेख में वह प्रोफार्मा भरा जाना है जिसे सीडीओ द्वारा जारी किया गया है। जहां एक तरफ योगी सरकार शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही हैं वही प्राथमिक विद्यालय असईपुर में सरकार की शिक्षा नीति को दरकिनार कर अध्यापक रोजाना समय के विपरीत विद्यालय में आ रहे है।
आखिर कैसे सुधरेगा नन्हे मुन्हे बंच्चो का भविष्य जबकि प्राथमिक विद्यालय असईपुर में प्रधानाध्यापक सहित कुल तीन अध्यापक तैनात है इसके बावजूद भी शिक्षा ब्यवस्था डगमगाती नजर आ रही हैं। ग्रामीण व विद्यालय में पढ़ने वाले बंच्चो ने बताया की अध्यापकों का विद्यालय में कोई आने जाने का कोई निश्चित समय नही हैं और नही विद्यालय में कोई साफ सफाई हैं। इस तरह से विद्यालय के अध्यापको द्वारा सरकार की शिक्षा व्यवस्था को पलीता लगाते नजर आ रहे और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे।
क्या बोले जिम्मेदार –
इस संबंध में जब खंडशिक्षा अधिकारी रेउसा से बात की गई तो उन्होंने बताया जानकारी मिली हैं मीटिंग चल रही हैं जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X