सीतापुर। संदना गोंदलामऊ में ब्लॉक के संदना कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में विद्यालय जाने वाले रास्ते में जलभराव के कारण बच्चों का निकलना बहुत ही मुश्किल की बात है। अगर किसी तरह बच्चे निकलने की कोशिश करते हैं तो वह फिसल कर गिर जाते हैं, जिनके कारण आज बच्चो को पढ़ाने के लिए प्रधान के आवास पे ले गयी जिसके प्रधान पुत्र आशीष ने तुरंत खुद ठेलिया में ईंटो को भरकर बीच मे डाल के बच्चो के निकलने का रास्ता बनाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्चना ने लिखित में 17 नवंबर 22 में प्रार्थना पत्र खंड शिक्षा अधिकारी ग्राम प्रधान को दे दिया था लेकिन मामला संज्ञान में नहीं लिया गया जिसके चलते आज बच्चे बिल्कुल विद्यालय तक पहुंचने में असमर्थ दिखे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना का कहना है कि सफाई कर्मी तो कभी विद्यालय आता ही नहीं है।
बच्चो को लेकर प्रधान के घर पढ़ाने पहुंची अध्यापिका
अभी विद्यालय में जो टाइल्स का कार्य हुआ था उसका टूटा हुआ मलबा विद्यालय में पड़ा है जिससे चारों तरफ गंदगी जमी हुई है। ठेकेदार द्वारा काम तो करा दिया गया लेकिन मलबा जमा पड़ा है अभी तक उसको लेकर न ही सफाई कर्मी आया और न ही हमारा विभाग के द्वारा कोई भी ठोस कदम उठाया गया है। सफाई कर्मी को कई बार सूचना दी गई लेकिन ब्लाक में अच्छी सांठगांठ के चलते साफ सफाई करने नहीं आता है। जिसके चलते आज बच्चो की पढ़ाई बाधित रही। भीषण गंदगी से बच्चे बीमार हो रहे है।
क्या कहते हैं प्रधान व एडीओ पंचायत
जब इस संबंध में संदना प्रधान गिरीश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस कार्य को लेकर कई बार ब्लाक में बात की गई लेकिन कार्य ज्यादा होने की वजह से कार्य की स्वीकृति नहीं मिली। रोड काफी नीचे में है विद्यालय भी नीचे है अगर रोड बनती है तो पानी विद्यालय में भरेगा। बाकी कार्य कराया जाएगा। जब इस संबंध मैं गोंदलामऊ एडीओ पंचायत मनोज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोड का घर पटवा कर रोड ऊंची कराकर कार्य कराया जाए तो पानी विद्यालय के अंदर भरेगा आज हम खुद विद्यालय गए थे कल जेई साहब को भेजकर जांच कराई जाएगी जो भी होगा बच्चों को उचित व्यवस्था की जाएगी चाहे विद्यालय को हो सकता है ऊंचा कराना पड़ेगा ।