सीतापुर : लापता युवक का मिला शव, लोगों में दहशत

सीतापुर । थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम कोरैया निवासी 30 वर्षीय मजनू साइकिल से आज सुबह-सुबह घर से खेतों में गेहूं कटाई करने के लिए निकला था, जिसके बाद उसे वापस घर आना था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा और उससे पहले ही ग्रामीणों ने झाडि़यों के पास उसका शव मिलने की सूचना परिजनों को दी। परिजनों का कहना है कि उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है और उसका मोबाइल भी उसके पास से बरामद हुआ है। परिवार वालों ने अभी किसी भी प्रकार के आरोपों से इनकार किया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कारण चलेगा पता घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से किसी प्रकार के साक्ष्य नहीं मिले हैं और मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन