सीतापुर। मिश्रिख विकास क्षेत्र के मनरेगा कार्यो में जिम्मेदारों द्वारा किए जाने वाले मजदूरी घोटाले में अब ग्राम पंचायत बिठौली का भी नाम जुड़ गया है। बीते तीन दिनों से हो रहे इलियास के खेत से हबीब के खेत तक बंधा निर्माण कार्य का जब आज 10.30 बजे मौके का निरीक्षण किया गया तो मौके पर कार्य कर रहे हैं श्रमिकों ने बताया कि बंधा निर्माण का कार्य पिछले तीन दिनों से चल रहा है।
जिसमें पहले दिन मजदूरों की संख्या 15, दूसरे दिन 20 और आज तीसरे दिन 18 श्रमिक काम कर रहे हैं जबकि मजेदार बात यह है कि आज 24 मई को 4.40 बजे तक रोजगार सेवक द्वारा काम कर रहे। श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी भी नहीं लगाई थी। गौरतलब मजेदार बात तो यह है कि 22 और 23 और 24 मई को इस बंधा निर्माण में 53-53 श्रमिकों की हाजिरी लगाई गई है
जो जिम्मेदारों द्वारा मजदूरी घोटाला किये जाने की बात को उजागर करता है। गौरतलब तो यह भी है कि कार्य कोड 31 2900 3010 तथा एफ0पी0 नंबर 9584 80 2558 2343 7207 पर मनरेगा के तहत चल रहे कार्य का प्राक्कलन बोर्ड नदारत है। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान को फोन किया गया तो उधर से जवाब मिला कि पता नहीं कहां काम चल रहा है। शायद समूह द्वारा कार्य कराया जा रहा है, कहीं चल रहा होगा। उनसे जब फर्जी हाजरी की बात कही गई तो उन्होंने कहा रोजगार सेवक जाने।
इतना ही नहीं, इस बंधा निर्माण को लेकर जब एपियो मनरेगा विकास श्रीवास्तव से फर्जी हाजिरी लगाने की बात कही गई तो उन्होंने कहा मुझे श्रमिकों का वीडियो भेज दीजिए कार्यवाही कराते हैं। जब तक वीडियो भेजा गया उससे पहले ही एपियो ने व्हाट्सएप ही ब्लॉक कर दिया। जिससे ब्लॉक में चल रहे फर्जी मजदूरी घोटाले के खेल में उनकी भी पूरी मिली भगत होने की बात लाजमी लगती है।