सीतापुर । नैमिषारण्य तीर्थ के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री जी पूर्णता प्रतिबद्ध हैं हम सभी तीर्थ वासियों को आश्वस्त करते हैं कि देश के विकास की प्रक्रिया में किसी भी तीर्थवासी का कोई भी अहित नहीं होगा उपरोक्त बातें आज प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री राकेश राठौर ” गुरु ” ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित वार्ता में कहीं , राज्य मंत्री ने कहा कि नेमिषारण्य तीर्थ में जल्द ही विकास कार्यों की वृहद श्रृंखला प्रारंभ होगी।
इस दौरान चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय ने राज्य मंत्री से निवेदन किया कि तीर्थ में विकास कार्यो के क्रियान्वयन के दौरान तीर्थभूमि की मूल अरण्य की छवि को बरकरार रखा जाए साथ ही भूमि अधिग्रहण व अन्य विकास संबंधी योजनाओं के चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों को जोड़ा जाए और उनकी चिंताओं का भी उचित निराकरण किया जाए।
इस दौरान दैनिक भास्कर प्रतिनिधि ने राज्य मंत्री को तीर्थ की लचर साफ सफाई व्यवस्था के साथ ही अमावस्या पर्व के दौरान चक्रतीर्थ मार्ग पर गंदे पानी के बीच से गुजरने की दयनीय वीडियो दिखाई जिस पर राज्य मंत्री ने नगरपालिका ईओ को उपरोक्त समस्या के स्थाई निराकरण के निर्देश दिए , साथ ही बेहतरीन कार्ययोजना बनाकर जल्द ही इस समस्या को दूर करने को निर्देशित किया , इसी कड़ी में स्थानीय लोगों द्वारा मिश्रिख नैमिषारण्य नगर के बीच 12 किलोमीटर की दूरी के चलते पालिका सम्बन्धी कार्यों के लिए नैमिषारण्य तीर्थ वासियों को हो रही दिक्कतों से अवगत कराया ।
वहीं जिस पर दैनिक भास्कर प्रतिनिधि ने पूर्व में स्थानीय सांसद अशोक रावत व स्थानीय विधायक रामकृष्ण भार्गव द्वारा मिश्रित और नामकरण के लिए अलग-अलग नगर पंचायत बनाए जाने के प्रस्ताव का जिक्र किया जिस पर राज्यमंत्री ने उन्होंने उपरोक्त दोनों प्रस्तावों पर अपने स्तर से प्रभावी कार्य करने की बात कही , इस दौरान ईओ मिश्रिख़-नैमिषारण्य ने नगर पालिका की तरफ से की गई लाइट व्यवस्था की लाइन को अंडरग्राउंड करने का निवेदन किया साथ ही नैमिष और मिश्रिख में गैस पाइपलाइन द्वारा गैस की आपूर्ति किए जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर राज्यमंत्री ने जल्द ही विचार कर प्रभावी कार्य करने का आश्वासन दिया। इस दौरान बैठक में 84 कोसीय परिक्रमा समिति अध्यक्ष नारायण दास , चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय , ईओ सुरजीत सिंह , थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय , लेखपाल कुलदीप सिंह सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।