
सीतापुर। जिले के हरगांव विधानसभा के भाजपा विधायक तथा राज्यमंत्री सुरेश राही को उन्हीं की विधानसभा की ग्राम पंचायत रिक्खीपुरवा की महिला प्रधान विमला सिंह पत्नी दिनेश कुमार सिंह ने अपने अधिवक्ता बिजेन्द्र कुमार अवस्थी के जरिए एक करोड़ की मानहानि का दावा ठोंक दिया है। जारी की गई नोटिस में कहा गया है कि राज्यमंत्री द्वारा तीन सितंबर 2022 को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन के दौरान मीडिया कि जरिए उनके पति रामबिलास जो कि बीएसएनएल में अधिकारी पद पर कार्यरत है को हिस्ट्रीशीटर तथा 84 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करना बताया था।
हरगांव की रिक्खीपुरवा की महिला प्रधान ने भेजा नोटिस
इसी को लेकर नोटिस जारी किया गया है। जिसमें एक करोड़ की मानहानि का दावा करते हुए जारी नोटिस में कहा गया है कि या तो एक करोड़ रूप्या अदा करें या फिर कही गई बात का खंडन करें। वहीं जब इस बारे में राज्यमंत्री सुरेश राही से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। नोटिस मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
84 बीघा जमीन पर कब्जा करने का लगाया था प्रधानपति पर आरोप
बताते चलें कि राज्यमंत्री सुरेश राही ने 3 सितंबर को कलेक्ट्रेट में अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना दे दिया था। अधिकारियों को जब जानकारी मिली थी तब वह आए और राज्यमंत्री की बातों को सुना था तथा उसका निस्तारण करने का भी आश्वासन दिया था। उसी मामले में ग्राम प्रधान ने नोटिस भेजी है।