सीतापुर: रवानगी स्थल पर बिछे जुएं के फड़

सीतापुर– रवानगी स्थल पर सुरक्षाकर्मियों ने खूब जुआं खेला। जुआ खेलने पर दूसरों को पकड़ने वाले सुरक्षाकर्मियों ने टाइमपास के लिए बसों के आगे फड़ बिछा दिया और पहले तो ताश खेला उसके बाद धीरे-धीरे वहां पर पैसा लगाकर जुआ होने लगा। दैनिक भास्कर ने जब जुआ खेलते देखा तो वहां के फड़ को अपने कैमरे में कैद किया तो देखने को मिला कि वहां दस-बीस नहीं बल्कि सैकड़ों रूपयों का वारा-न्यारा हो रहा था।

यह नजारा ग्रास फार्म पर एक दो जगह नहीं बल्कि कई जगह पर देखने को मिला। यही नहीं हर जगह पर सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही जुआ खेलते देखे गए। उनसे जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों के रवाना में समय है इसलिए वह लोग टाइमपास करने के लिए ताश खेल रहे है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

73 − = 65
Powered by MathCaptcha