सीतापुर : चोरी करने आए चोर की मौत, तार में फंसकर हुआ था घायल

सीतापुर : बुधवार को थाना सकरण क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भड़ौली लखनियापुर निवासी फुद्दी यादव पुत्र श्री कृष्ण के घर में रात्रि में करीब 12.00 बजे करीब कुछ अज्ञात चोर चोरी करने की नियत से घुस आये थे। आहट होने पर अज्ञात चोरों द्वारा भागने की कोशिश की गयी जिसमें घर के पीछे की ओर गन्ने के खेत से चोर द्वारा भागने व वेद प्रकाश उपरोक्त द्वारा पकड़ने के दौरान प्रथम दृष्टया कटीले तार से वेद प्रकाश के पेट के निकट व एक अज्ञात चोर के सर में चोट आयी हैं। ग्रामीणों द्वारा भी चोर से मारपीट की गई । जिसके उपरान्त थाना स्थानीय पुलिस द्वारा वेद प्रकाश उपरोक्त को सीएचसी लहरपुर भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति सामान्य है व अज्ञात चोर को जिला अस्पताल सीतापुर रेफर किया गया, इलाज के दौरान अज्ञात चोट की मृत्यु हो गयी है व उसकी शिनाख्त के प्रयास प्रचलित हैं।*

एएसपी ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। कानून/शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नही है। अन्य को चिन्हित कर टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उचित धराओ में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें