सीतापुर: चोरों का बोलबाला, हर रोज चटका रहे ताला

महमूदाबाद, सीतापुर। सर्किल महमूदाबाद में इसस समय दिन-दहाड़े चोरी करने वाले गैंग का बहुत आतंक है। करीब आधा दर्जन घरों से कई लाख रुपए की नकदी और बेशकीमती जेवरात पर हांथ साफ करके चोरों के गैंग ने क्षेत्र के लोगों को दहशत में डाल रखा है। घरों में लगे कफी मजबूत तालों को खिलौने की तरह तोड़कर चोरी की गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले गैग को लेकर पुलिस के कान भी खड़े हो गए हैं, किंतु पुलिस अभी तक एक भी घटना का पर्दाफाश नही ंकर पाई है।

केस एक-महमूदाबाद कस्बे के वार्ड शाहजानी वार्ड के भाजपा नेता चंद्र प्रकाश तिवारी बच्चों की पढ़ाई के लिए वर्तमान में लखनऊ में रहते हैं और यहां आते जाते रहते हैं। दो दिन पूर्व चंद्र प्रकाश यहां से घर में ताला बंदकर लखनऊ गए थे। 19 जून को दोपहर के बाद इनके घर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने यहां से जेवर, साढ़े पांच लाख की नकदी, सोने का एक हार, दो अंगूठी, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी सोने के टप्स, गणेश-लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति, दो चांदी के सिक्के समेत 10 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली थी।

केस दो-19 जून को ही चोर पड़ोस के अतुल शर्मा पुत्र कुंवर बहादुर के घर जा घुसे। चोरों ने यहां से एक सोने की चौन, तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक लाकेट, एक जोड़ी झाला, चांदी की चार जोड़ी पायल, 50 हजार नकदी समेत जेवर सहित करीब तीन लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। शाम को घटना की सूचना अतुल की पत्नी के घर लौटने पर हुई।

केस तीन-सदरपुर के सुकालीपुर के दीपू वर्मा पुत्र कमलेश की गोडैचा चौराहे पर रेउसा मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान है। 19 जून की सुबह वह दुकान चला आया और उनकी पत्नी दरियापुर लहरपुर मायके चली गईं। देर शाम जब दीपू अपने घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर देखने पर पता चला कि अंदर रखी एक लाख 30 हजार की नकदी, सोने-चांदी के जेवर समेत करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी चली गई।

केस चार-महमूदाबाद के गुलरामऊ के विनोद पुत्र बाबूराम घर में ताला बंदकर परिवार संग रामलला के दर्शन करने अयोध्या धाम गए थे। देरशाम जब विनोद वापस घर लौटा तो उसे घर का ताला टूट मिला। घर के अंदर देखने पर पता चला कि पीछे कमरे में रखी अलमारी का ताला भी टूटा है और उसमें रखे दो लाख 65 हजार रुपए नकद और करीब चार लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवर गायब थे। विनोद के मुताबिक उसके घर की उत्तर दिशा में निर्माणाधीन मकान से सीढ़ी लगाकर चोर उसकी छत पर पहुंचे और छत पर जीने का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए।

केस पांच-महमूदाबाद के अमीरगंज के आरिफ हुसैन पुत्र नादिर हुसैन अपनी पत्नी सहाना फातिमा की डिलीवरी होने के चलते लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल लेकर 31 मई को घर में ताला बंद कर गए थे। मरीज के वहीं भर्ती होने के चलते सभी लोग लखनऊ में ही रुक रहे थे। इसबीच ताला तोड़कर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए

और कमरे में रखी अलमारी से जेवर व नकदी समेत करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए। सुबह घर का ताला टूटा देख मोहल्लेवासियों ने घटना की जानकारी पीड़ित को दी। लखनऊ से आकर जब पीड़ित ने घर के अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और ढाई लाख रुपए की नकदी, सोने के एक जोड़ी कान के झाले, एक मंगलसूत्र, एक गले का हार, नाक की कील, चांदी के एक जोड़ी पायल, हंथफूल समेत करीब डेढ़ लाख की जेवर व करीब ढाई लाख का चिकन कपड़ा समेत करीब छह लाख की संपत्ति गायब मिली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें