सीतापुर : इस बार सही मिलेगे मतदान प्रतिशत के आंकड़े

सीतापुर। हर बार जब भी चुनाव होता था तो मतदान प्रतिशत का उसी दिन मिलने वाला आंकड़ा दूसरे दिन बदल जाता था जिससे मीडिया पर उंगली उठती थी या फिर शासन तथा प्रशासन पर विभिन्न प्रकार के इल्जाम लगाए जाते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत का आंकड़ा एकदम परफेक्ट हो इसके लिए वीटीआर नामक एप लांच किया है।

जिसे पीठासीन अधिकारी को हर दो घंटे पर मतदान प्रतिशत अपडेट करना होगा। इस एप पर 13 मार्च को ट्रायल किया जाएगा। बताते चलें कि हर चुनाव में मतदान वाले दिन लोगांें को जिज्ञासा रहती है कि मतदान कितने प्रतिशत हुआ है। वहीं चुनाव आयोग की अभी तक मतदान प्रतिशत बताने का जो रास्ता था वह था फोन के जरिए। एआरओ तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट फोन के माध्यम से पीठासीन अधिकारी से जानकारी लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचाते थे जिसे मीडिया तथा आयोग तक भेजा जाता था लेकिन यह आंकड़ा दूसरे दिन बदल जाता था और मतदान प्रतिशत घट-बढ़ जाता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

जिला अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि आयोग ने वीटीआर नामक एप लांच किया है। इस एप पर ही पीठासीन अधिकारी की एक लांगिंग होगी। उस पर चुनाव के दिन हर पीठासीन अधिकारी हर दो घंटा पर भेजे जाने वाला मतदान उस पर अपडेट करता हुआ अपने उच्चाधिकारी को भेजेगा। इस प्रकार जो भी डाटा सामने आएगा बल्कि सटीक होगा और मतदान प्रतिशत की जानकारी लगभग सटीक मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस एप का ट्रायल बुधवार को किया जाएगा। जिस पर हर एक विधानसभा से एक एआरओ, दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पांच पीठासीन अधिकारी के फोन पर मैसेज जाएंगे।
इनसेट
आज हुआ ईटीपीबीएमएस का ट्रायल

मंगलवार को ईटीपीबीएमएस का ट्रायल हुआ। यह एप उन मतदाताओं के लिए है जो कि सेना या फिर विदेशों में है। नामांकन प्रक्रिया के बाद यह लोग अपना वोट देने के लिए इस एप पर आवेदन करेंगे। उस आवेदन के जरिए बैलेट पेपर उन तक भेजे जाएंगे और वह लोग अपना मतदान कर सकेंगे। इस एप का आज सफलता पूर्वक ट्रायल किया गया।
इनसेट
85 वर्ष के अधिक वाले घर बैठे कर सकेंगे मतदान
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार जनपद के समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। उन्होंने जनपद के समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को सूचित किया है कि वे स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने हेतु निर्धारित फार्म 12डी में आवेदन कर अपने निवास स्थान पर मताधिकार का उपयोग कर सकते है। फार्म 12डी अधिसूचना जारी होने के 05 दिवसों के अन्दर सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा तथा भरा हुआ फार्म 12डी प्राप्त किया जायेगा। उक्त फार्म 12डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर के अन्तर्गत लिंक पर उपलब्ध है। जहां से इसे डाउनलोड करके भरकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा कराया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”