सीतापुर : सावन के पवित्र माह में जलाभिषेक करेंगे हजारों कांवड़िया

सीतापुर । महोली में सावन के पवित्र माह में हजारों कांवरिया जलाभिषेक के लिए छोटी काशी गोला गोकरण नाथ जाते हैं।वही उत्तर प्रदेश सरकार का निर्देश है कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए पुलिस प्रशासन जगह जगह मुस्तैद है। पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से कांवर मार्ग पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा कर कांवरियों की निगरानी कर रही है। वही साफ-सफाई को लेकर नगर पंचायत कर्मचारी भी जगह-जगह मुस्तैद है।

स्वास्थ्य महकमा कांवरियों के पड़ाव स्थल बाबा बैजनाथ धाम पर शिविर लगाकर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है ।मालूम हो कि हरदोई जनपद के राजघाट से हजारों शिवभक्त प्रतिदिन कांवड़ में जल भरकर हरदोई, गोपामऊ, पिहानी, पिसावा, महोली मार्ग से होते हुए छोटी काशी गोला गोकरण नाथ में जाकर जलाभिषेक करते हैं। जिसमें कोई असुविधा ना होने पाए इसके लिए पुलिस व प्रशासन ने जगह जगह नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं जिससे हर कांवरिया पुलिस प्रशासन की नजर में रहे।

कावरियों की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अगर कहीं पर भी कोई कांवरियों को असुविधा उत्पन्न होती है तत्काल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर उसका निदान कराया जा रहा है।वही भविष्य में इन सीसीटीवी कैमरों से अपराध पर भी नियंत्रण लगेगा। कोतवाली पुलिस ने कोतवाली के निकट, गुजिया मोड़,अढौरी मोड़, बड़ागांव तिराहा, ब्लॉक के निकट बिहारी ऑटो सेल्स, पानी टंकी बाईपास के निकट दर्जनों सीसीटीवी कैमरे सहित कोतवाली क्षेत्र में लगभग पांच दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगवा कर कांवरियों की निगरानी कर रहा है। वहीं प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम पंचायतों को भी दिशा-निर्देश जारी कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आदेश जारी किया है। पुलिस विभाग सजगता दिखाते हुए कांवरियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए हर सुविधा मुहैया करा रहा है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है। जिससे कांवरिया डीजे की धुन पर थिरकते हुए जलाभिषेक के लिए प्रतिदिन रवाना हो रहे हैं। वही नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह शिव भक्त कांवरियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे हैं। जिससे नगर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल नजर आ रहा है। इस संदर्भ में कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया की कांवरियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयत्न किए जा रहे हैं कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है जहां पर भी किसी प्रकार की असुविधा की आशंका होती है त्वरित मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन द्वारा उसका निस्तारण किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें